अक्सर देखा गया है कि किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान लोगों का खाना बच जाता है, जिसके बाद हर कोई उसे छोड़ कर आ जाता है, जिसके बाद उस खाने को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है, जो की पूरी इंसानियत को बचे हुए खाने को बर्बाद जाने से बचाते दिख रहा है, जिसमें एक शख्स फैंसी रेस्टोरेंट में बचा हुआ खाना पैक करते नजर आ रहा है. 


हालांकि हाल ही के दिनों में कुछ लोगों को रेस्टोरेंट में वेटरों को प्लास्टिक के कंटेनरों में अतिरिक्त भोजन पैक करने के लिए कहते देखा जा सकता है. वहीं ज्यादातर लोग अभी भी बचा हुआ खाना बर्बाद करते ही नजर आते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स दिखाया गया है, जो की अपना स्टील का डब्बा रेस्तरां में ले जाता है और उसमें अतिरिक्त खाना पैक कर देता है. 






वीडियो को उस शख्स की बेटी नयना प्रेमनाथ ने शेयर किया है, जिसने बताया है कि खाना पैक करते समय उसके पिता को ऐसा करते हुए इसमें शर्मिंदा होते नहीं देखा गया है. दरअसल आज भी लोग रेस्टोरेंट में बचे हुए खाने को पैक करवाने में काफी शर्मिंदगी महसूस करते हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही नयना प्रेमनाथ ने कैप्शन में लोगों को खाना बर्बाद नहीं करने और रेस्टोरेंट में बचे हुए खाने को पैक करने में शर्मिंदा नहीं होने के लिए प्रेरित करते देखा जा रहा है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिाय पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर तकरीबन 10 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं 53 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स शख्स को बचे हुए खाने को पैक करने के लिए उसकी सराहना करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
ऊंट के साथ सेल्फी लेने की महिला को मिली सजा, जानवर ने की ऐसी हरकत


गर्मी से निजात पाने नल के पास पहुंचा विशालकाय किंग कोबरा, शख्स ने पानी डालकर किया शांत