Video: फन फैलाए गुस्सैल कोबरा को नहलाते नजर आया शख्स, वीडियो ने मचाया हड़कंप
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने यूजर्स के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है. इस वीडियो में एक शख्स खतरनाक कोबरा सांप को नहलाते नजर आ रहा है.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज और डरावना वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स की रूह कांप गई है. वीडियो में एक शख्स घर के अंदर खतरनाक सांप को नहलाते नजर आ रहा है. ऐसा नजारा देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. वहीं वीडियो तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है.
आमतौर पर सांप काफी जहरीले होते हैं. वहीं वीडियो में नजर आ रहा कोबरा काफी खतरनाक है. कोबरा के जहर की एक बूंद ही इंसान की जान लेने के लिए काफी होती है. जहां सांप को देख इंसानों के साथ ही जानवरों की हालत खराब हो जाती है. वहीं वीडियो में दिख रहा शख्स बिना हिचकिचाए और डरे उस खतरनाक कोबरा सांप को नहला रहा है. यहीं कारण है कि यूजर्स इस वीडियो को देखने को मजबूर हो रहे हैं.
Rare video of me and my ex bathing together ❤️#boycottadda247 pic.twitter.com/gxlalV2fK4
— Abhishek (@aeebhishek) March 23, 2023
कोबरा को नहला रहा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को @aeebhishek नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में कोबरा को फन फैलाए गुस्से की मुद्रा में देखा जा सकता है. जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी भी समय हमला कर सकता है. वहीं इससे बिना डरे उसके सामने खड़ा शख्स एक मग की मदद से उस पर पानी डालते हुए उसे नहलाते नजर आ रहा है.
वीडियो को मिला 60 हजार व्यूज
वीडियो में शख्स अपने हाथ से कोबरा को पकड़कर सहलाते और उसके सिर से लेकर पूंछ तक को पकड़कर उसे पानी से नहलाते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स कोबरा को नहला रहे शख्स को खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने फनी अंदाज में कहा अगली बार उसे कपड़े भी पहना देना.
यह भी पढ़ेंः Video: खड़ी ढलान पर शिकार को पकड़ने के लिए स्नो लेपर्ड ने लगाई दौड़, हैरान कर देगा वीडियो