Video: लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटता दिखा शख्स, वीडियो देखकर लोगों को आया गुस्सा
Viral Video: शख्स कुत्ते के मुंह पर एक के बाद एक कई सारे वार करता है. शख्स के हाथ में मजबूत दिखने वाली एक रॉड जैसी चीज है जिससे वह कुत्ते को बेरहमी से मारता नजर आ रहा है.
![Video: लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटता दिखा शख्स, वीडियो देखकर लोगों को आया गुस्सा man was seen brutally beating his pet dog in the lift people got angry after watching viral video Video: लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटता दिखा शख्स, वीडियो देखकर लोगों को आया गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/4e23a4d1c7c603536035cb31866f02601715582814958855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: इंसान हो या जानवर दर्द दोनों को होता है. ऐसे में लोग जानवर को पाल तो लेते हैं, लेकिन उनके साथ क्रूरता भी करते हैं. आपने कुछ लोग देखें जो अपने पेट्स को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं. वे उन्हें ऐसे रखते हैं जैसे वो उनके परिवार का ही एक हिस्सा हो. कुछ लोग तो पेट्स को अपने साथ बिस्तर पर सुलाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स ने अपने भैंस के तबेले में एसी लगाया हुआ था. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इसके एक दम उलट है. वायरल वीडियो में एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ क्रूरता दिखाता नजर आ रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपने कुत्ते के साथ एक लिफ्ट में है. इस दौरान वो अपने कुत्ते के मुंह पर एक के बाद एक कई सारे वार करता है. शख्स के हाथ में मजबूत दिखने वाली एक रॉड जैसी चीज है जिससे वह कुत्ते को बारहमी से मारता नजर आ रहा है. कुत्ता इस पर दर्द से करहाता है, लेकिन मालिक उस पर रहम नहीं खाता और बार बार उसके मुंह पर वार करता रहता है. इसके बाद लिफ्ट खुलती है और शख्स अपने कुत्ते को लेकर वहां से निकल जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा..."मुख्यधारा के मीडिया की ओर से कम ध्यान दिए जाने के बावजूद पशु क्रूरता में वृद्धि देखना परेशान करने वाला है. इसे नज़रअंदाज़ करने से हमारे प्यारे दोस्तों (कुत्तों ) में आक्रामकता बढ़ती है. अब बोलने और कार्रवाई करने का समय आ गया है, आइए मानव और पशु दोनों की भलाई की रक्षा करें"
देखें वीडियो
Disturbing to see animal cruelty on the rise with little attention from mainstream media. Ignoring it only fuels aggression in our furry friends. It's time to speak up and take action. Let's protect both human and animal well-being. #StopAnimalCruelty #dogs pic.twitter.com/uRdGLEVxnx
— Vidit Sharma 🇮🇳 (@TheViditsharma) May 11, 2024
यूजर्स ने निकाला गुस्सा
वीडियो को @TheViditsharma नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये वीडियो गुरुग्राम का है. एक और यूजर ने लिखा...मैं एक डॉग लवर नहीं हूं, लेकिन इस शख्स के सजा मिलनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जानवरों पर अत्याचार करने वालों पर भारत में सख्त कानून बनना चाहिए. P Thykandy नाम के एक यूजर ने लिखा...अगर तुम कुत्ते को वॉक पर नहीं लेकर जा सकते तो इन्हें पालना भी बंद कर दो,यह बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है.
यह भी पढ़ें: Video: इजरायल-गाजा युद्ध का विरोध कर रही लड़की की अमेरिका में पुलिस ने की पिटाई? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)