पिंजरे में बंद तेंदुए को बिल्ली की तरह सहला रहा था शख्स, अचानक....होश उड़ा देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको हैरान कर देगा, क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स पिंजरे में बंद तेंदुए को किसी छोटे बच्चे की तरह सहलाता हुआ दिखाई दे रहा है.
Trending video: तेंदुआ नाम सुनते ही आपको आतंक के दूसरे नाम का ख्याल आ जाता होगा. बिल्ली प्रजाति के ये जानवर दिखने में तो जितने खूंखार होते हैं, उससे कई ज्यादा खतरनाक हमला करते वक्त दिखते हैं. तेंदुए के पंजे में अगर एक बार शिकार आ जाए तो उसे फिर कोई नहीं बचा सकता. लेकिन ऐसे में कोई आपको कहे कि एक शख्स है जो इस आदमखोर जानवर को प्यार कर रहा है और किसी छोटी बिल्ली की तरह सहला रहा है तो आप क्या कहेंगे? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको हैरान कर देगा, क्योंकि इस वीडियो में एक शख्स पिंजरे में बंद तेंदुए को किसी छोटे बच्चे की तरह सहलाता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन उसके बाद जो तेंदुआ करता है उससे ये शख्स भी अंजान था.
पिंजरे में बंद तेंदुए को सहलाता रहा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, क्योंकि वीडियो में एक शख्स रेस्क्यू किए पिंजरा बंद तेंदुए की गर्दन पर ऐसे हाथ फेरते हुए दिखाई दे रहा है, मानों वो कोई छोटा बच्चा हो. शख्स पिंजरे में बंद तेंदुए के साथ बेहद करीब से प्यार जताते हुए नजर आ रहा है. यह घटना भारत के किसी जंगल क्षेत्र की बताई जा रही है.
Rescued Leopard Loves Head Scritches pic.twitter.com/pA6QLpBOND
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 27, 2024
वीडियो में शख्स तेंदुए के करीब जाकर उसे सहलाने की कोशिश कर रहा है, जबकि तेंदुआ पिंजरे में कैद है. लेकिन तेंदुआ शख्स से इस तरह प्यार ले रहा है मानों सालों से प्यार का भूखा हो.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
तेंदुए ने कर दी ये हरकत
वीडियो वायरल होते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने इसे शख्स की साहसिकता करार दिया, तो कईयों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया. वन्यजीव विशेषज्ञों और प्रकृति प्रेमियों ने इस वीडियो की कड़ी निंदा की है. वीडियो में जिस तरह से शख्स पिंजरे में हाथ डालकर तेंदुए को सहला रहा है वो सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल सही नहीं है. तेंदुआ एक जंगली जानवर है और वो किसी भी वक्त जानलेवा हमला कर सकता है. वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
यूजर्स ने दे डाली सलाह
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....भाई को खतरा नहीं है, भाई खुद खतरा है. एक और यूजर ने लिखा....डर नहीं लगता तुझे, मरना है क्या भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई वो बड़ी बिल्ली है, जरा बचकर.