भेड़-बकरियों की तरह शेर को रेलवे ट्रैक से भगाता दिखा युवक, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Lion Video: सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो गजब ढा रहा है, जहां एक शख्स रेलवे क्रॉसिंग पर आए शेर को बकरा बकरी की तरह भगाता दिखाई दे रहा है.
Trending Video: रेलवे क्रॉसिंग एक ऐसी जगह है जिसे सड़क से गुजर रही पटरी पर बनाया जाता है, और जैसे ही ट्रेन के आने का वक्त होता है वैसे ही फाटक को बंद करके ट्रैफिक रोककर ट्रेन को निकाला जाता है. कई बार रेलवे ट्रैक क्रॉसिंग पर गाय, भैंस, बकरी जैसे जानवर आ जाते हैं जिन्हें लोग हांक कर भगा देते हैं. लेकिन जरा सोचिए, रेलवे क्रॉसिंग पर शेर आ जाए, और वहां ड्यूटी कर रहा शख्स शेर को भी उसी अंदाज में भगाता दिखे जैसे कोई भेड़ बकरी को भगाता हो तो क्या कीजिएगा. जाहिर सी बात है, देखकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आपको हैरानी होगी. सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो गजब ढा रहा है, जहां एक शख्स रेलवे क्रॉसिंग पर आए शेर को बकरा बकरी की तरह भगाता दिखाई दे रहा है.
शेर को ट्रैक से भगाता दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स रेलवे क्रॉसिंग पर आए शेर को भेड़ बकरियों की तरह भगाता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां शेर को देखकर लोगों की घिग्घी बंध जाती है, वहां ये शख्स शेर को ऐसे भगा रहा है, जैसे ये शेर नहीं बल्कि कोई गाय या भैंस हो. रेलवे ट्रैक पर आए शेर की ये घटना गुजरात की है जहां गली मोहल्लों और सड़कों पर शेरों का दिखना आम बात है, ऐसे में वहां के लोगों को भी शेरों के साथ घुलने मिलने की आदत हो गई है. इससे पहले भी गुजरात में शेरों के दिखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां गली में तो कभी लोगों के घरों में शेरों की आवाजाही के वीडियो सामने आ चुके हैं.
इस वीडियो में शेर 🦁 कौन है
— anil singh chauhan (@anilsinghvatsa) January 9, 2025
रेलवे ट्रैक पर आया शेर, गाय की तरह हांकने लगा वनकर्मी pic.twitter.com/IQujSleUA1
गुजरात में आम है शेरों का दिखना
बहरहाल, वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से सटे एक खेत से शेर निकलकर रेलवे ट्रैक पर आ जाता है, जिसके बाद वहां मौजूद शख्स हाथ में डंडा लेकर शेर को ऐसे हांकता है जैसे किसी भेड़ बकरी को हांक रहा हो. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. गुजरात के लोगों के लिए शेरों का दिखना इसलिए आम बात है, क्योंकि वहां देश के सबसे ज्यादा शेर गिर अभ्यारण में पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स दी सलाह
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....शेरनी का मूड नहीं होगा, वरना दो मिनट लगते स्वर्ग सिधारने में. एक और यूजर ने लिखा....सरकारी कर्मचारियों पर हाथ डालने से शेर भी डरता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....शेर को गाय, बकरी समझने की गलती ना करें, एक हमला करेगा और काम खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा