Peacock Viral Video: इन दिनों युवाओं के सिर पर सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत इस कदर सवार हो गया है कि वह इसके लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के कटनी शहर का एक बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक सिर्फ वायरल होने के लिए एक मोर के साथ बेरहमी की हदें पार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शख्स बेदर्दी के साथ मोर के पंख नोचते देखा गया. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बड़ी बेरहमी के साथ मोर के पंख नोचते नजर आ रहा है. जिस दौरान वह मुस्कुराते देखा जा सकता है. मोर के पंख नोचते समय युवक हंसते हुए वीडियो भी बनाता है, जिसे उसने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिलहाल वीडियो के वायरल होते ही उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.
बेरहमी से नोचे मोर के पंख
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर सिराज नूरानी नाम के शख्स ने शेयर कर जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मध्यप्रदेश के कटनी का है. वीडियो में शख्स क्रूरता के साथ मोर के पंख को उखाड़ते देका जा सकता है. जिस दौरान उसके बगल में एक लड़की को भी देखा जा रहा है. मोर के चारों तरफ उसके पंखों का ढेर लगा हुआ देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
युवक के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल कटनी के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर गौरव शर्मा का कहना है कि हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक शख्स को मोर के साथ बेहद क्रूरता करते देखा गया. फिलहाल शख्स की पहचान अतुल कोहान्हे के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो 20 दिन से ज्यादा पुराना है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शख्स फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः सड़क पर बाइक को नागिन की तरह लहरा कर चलाया, अगले ही पल हुआ बड़ा हादसा