Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें अक्सर कई फनी वीडियो की भरमार देखने को मिलती रहती है. हाल ही में एक बेहद फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो में एक शख्स को शॉपिंग मॉल में दुकानदार को हैरतअंगेज अंदाज में बेवकूफ बनाते हुए खरीददारी की पेमेंट करते नजर आ रहा है. फिलहाल शख्स का पेमेंट करने के तरीका देख हर कोई दंग रह गया है.


आमतौर पर हम सभी जरूरी सामानों की खरीदारी करने बाजार जाते रहते हैं. जिसके लिए हम नकद में पैसे देकर या फिर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. वहीं इन दिनों ज्यादातर जगहों पर एटीएम कार्ड के जरिए पेमेंट भी हो रही है. इससे लोगों को ज्यादा पैसे साथ लेकर चलने से आजादी मिल जाती है. वहीं हर वक्त कैश के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. ऐसे में एक शख्स WIFI से पेमेंट करने का अनोखा तरीका आजमाते देखा जा रहा है.






हैरतअंगेज अंदाज में की गई पेमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को NoContextHumans नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में हम शख्स को अपने मास्क के अंदर अपने एटीएम कार्ड को रखते देखते हैं. जिसके बाद वह बिलिंग काउंटर पर पहुंच डेबिट कार्ड मशीन को चूमता है, उसी दौरान वाईफाई के जरिए उसका पेमेंट हो जाता है. वहीं शख्स यह दिखाता है कि उसकी पेमेंट भगवान ने की है.


वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज


फिलहाल वाईफाई के जरिए इस तरह की पेमेंट होते देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5.5 मिलियन तकरीबन 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर इसे शानदार आइडिया बताया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वह भी इस आइडिया को अपनाएंगे.


यह भी पढ़ेंः मेले में झूले पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, छोटी सी गलती से जा सकती थी जान