Trending Video: ट्रेन में अक्सर सफर करते हुए आपने चाय चाय चिल्लाते वेंडर्स की आवाजें सुनी होंगी. बगैर चाय वालों की आवाज के ट्रेन का सफर अधूरा सा लगता है. ट्रेन में कितनी ही भीड़ हो या फिर कैसी भी परिस्थिति हो, चाय वाले भीड़ को चीरते हुए अपना रास्ता बना ही लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना या देखा कि ट्रेन की तरह कोई शख्स फ्लाइट में चाय बेच रहा है? ऐसा तो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता. इस परिस्थिति को देखकर ऐन मुमकिन है कि आप अपने बाल नोचने पर मजबूर हो जाएं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक शख्स 36000 फीट की ऊंचाई पर इंडिगो की फ्लाइट में चाय बेचता दिखाई दे रहा है.
36000 फीट की ऊंचाई पर शख्स ने बेची चाय
वायरल हो रहा वीडियो इंडिगो की फ्लाइट का है जो 36000 फीट की ऊंचाई पर हवा से बातें कर रहा है, और उसी में कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं जिसे देखकर कोई भी शख्स अपना सिर दीवार पर दे मारेगा. हम बात कर रहे हैं उस शख्स की जो फ्लाइट में किसी ट्रेन में चाय बेचने वाले शख्स की नकल करते हुए लोगों को चाय परोस रहा है. जी हां, ये शख्स एक थर्मस में गर्म चाय भरकर फ्लाइट में बैठे लोगों को चाय पिलाता दिखाई दे रहा है. लोग अपनी सीटों से खड़े होकर चाय की ओर लपकते हुए दिखाई दे रहे हैं, एक बुजुर्ग महिला तो शख्स को चाय के पैसे देने लगी, लेकिन शख्स ने पैसे लेने से मना करते हुए कहा कि ये चाय फ्री है.
लोगों को कई बार मुफ्त में चाय पिला चुका शख्स
आपको बता दें कि इस शख्स का नाम रमेश है और इंस्टाग्राम पर इस शख्स का इंडियन चाय वाले के नाम से अकाउंट भी है. शख्स की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो लोगों को मुफ्त में चाय पिलाते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ये शख्स राजस्थान से ताल्लुक रखता है और अक्सर ऐसी वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है. हालांकि फ्लाइट वाली वीडियो में शख्स ने किसी से चाय के पैसे नहीं लिए. हैरानी की बात तो ये है कि फ्लाइट का स्टाफ भी शख्स को चाय पिलाते हुए देख रहा है, लेकिन किसी ने उसे रोकने की जहमत नहीं उठाई.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने लिए मजे
अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 7 लाख 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....जहां ना पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी. एक और यूजर ने लिखा....इस शख्स को इतना लिक्विड और स्टील बोतल फ्लाइट में लाने किसने दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....ये राजस्थानी है प्रधान, कुछ भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल