Trending News: स्कूटी पर बैठे शख्स की हाथी ने खींची टांग, हाथी की समझदारी के कायल हुए लोग
Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाथी स्कूटी पर बैठे एक शख्स को टांग से खींचकर रोकता है और हेलमेट लाकर अपनी सूंड से पहनाता है.
Elephant pull man leg and give him helmet: कभी-कभी इंसानों से ज्यादा जानवर समझदारी दिखा देते हैं. इंसान और जानवरों की दोस्ती भी कमाल की होती है. जानवरों को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जानवरों में हाथी को सबसे सामाजिक जानवर का दर्जा दिया गया है. वह इंसानों और अन्य जानवरों के साथ घुलमिल कर रहना पसंद करता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी हाथी ने इंसान की गलती करने पर उसे समझाया हो या गलती में सुधार करने में मदद की हो. हाथी की इसी समझदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
स्कूटी पर बैठे शख्स को हाथी ने पहनाया हेलमेट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स और हाथी का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक शख्स स्कूटी पर बैठकर कहीं जा रहा होता है. लेकिन तभी हाथी आता है और शख्स की टांग खींचने लगता है. शख्स हाथी की हरकत पर थोडा सा हैरान हो जाता है. वह जब दोबारा स्कूटी पर बैठ रहा होता है तो हाथी उसे हेलमेट लाकर देता है. सिर्फ इतना ही नहीं हाथी उस शख्स को अपनी सूंड से हेलमेट पहनाता भी है. जिसके बाद शख्स चला जाता है. इसके बाद वह हाथी शख्स को बास्केटबॉल खेलने में भी मदद करता है और जब वह शख्स एक्सरसाइज़ करने जाता है तो योग मैट हाथी ही ओपन करता है. हाथी और इंसान की यह दोस्ती सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Watch: बर्फ को देख डॉगी के छूटे पसीने, दो पैरों पर लगाई दौड़
हाथी की समझदारी के दीवाने हो रहे लोग
कुछ ही सेकंड के वीडियो को देखकर लोग हाथी की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर एडल्ट सोसाइटी नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो को लेकर लोग काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं और वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं.