Surfing Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के हैरतअंगेज कारनामों से भरे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें से ज्यादातर स्टंट वीडियो को देख जहां कुछ लोग वासे ही स्टंट परफॉर्म करते नजर आते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो देखे गए हैं. जिसमें देखे गए स्टंट को करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता है. हाल ही में एक ऐसा ही स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे करने की हिम्मत जुटा सकने की ताकत किसी में नजर नहीं आ रही है.


दरअसल विदेशों में युवाओं के बीच एडवेंचर्स स्पोर्ट का क्रेज काफी ज्यादा देखा जाता है. समुद्र किनारे के इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोगों को ऊंची उठती समुद्री लहरों से खेलना का शौक भी नजर आता है. ऐसे में अक्सर युवाओं को समुग्र की लहरों पर सर्फिंग करते देखा जाता है. सर्फिंग के दौरान कई बार युवा समुद्र की काफी ऊंची लहरों पर भी सवार नजर आते हैं. जिस दौरान छोटी सी चूक होने पर बड़ा हादसा होने का खतरना बना रहता है.






115 फुट ऊंची लहर पर सर्फिंग


फिलहाल इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में हम 115 फुट तक ऊंची उठी लहर के आगे एक शख्स को सर्फिंग करते देख सकते हैं. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे ट्विटर पर @OTerrifying नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.


वीडियो ने उड़ाए यूजर्स के होश


इंटरनेट पर सामने आने के बाद से ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सर्फिंग कर रहे शख्स के कारनामे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में सर्फिंग कर रहा शख्स ऊंची उठ रही लहर के आगे पानी को चीरते हुए आगे निकलते दिख रहा है. जिसे समुद्र किनारे कई लोग अपने कैमरे में कैद करते देखे जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट करते अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सर्फिंग कर रहे शख्स को खतरों का खिलाड़ी बताया है.


यह भी पढ़ेंः बंदूक नहीं पेड़ की डाल की नोंक पर दुकान लूटने पहुंचा शख्स, वीडियो देख हंसी पर नहीं होगा काबू