Viral Video: कुत्ते को लात मारने जा रहा था शख्स, कुछ ही पलों में हुआ जैसे को तैसा
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और इंसान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बेवजह कुत्ते को मारने की कोशिश करता दिखाई देता है. उसे तुरंत उसके कर्मों की सज़ा भी मिल जाती है.
![Viral Video: कुत्ते को लात मारने जा रहा था शख्स, कुछ ही पलों में हुआ जैसे को तैसा man was trying to hit dog by leg video viral on social media Viral Video: कुत्ते को लात मारने जा रहा था शख्स, कुछ ही पलों में हुआ जैसे को तैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/02a5640736066ca8c93e982ca2c760001660290570676457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Viral Video: कुत्ते इंसानों के प्रति सबसे ज्यादा वफादार होते हैं. इंसानों का दुख कुत्तों को बहुत आसानी से समझ भी आता है. आपने बहुत से वीडियोज़ में देखा होगा, जब कुत्ते इंसानों की मदद करते भी दिखाई देते हैं. दूसरी ओर, इंसान भी कुत्तों (Dogs) को अपने सबसे करीब मानते हैं. हालांकि, हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो जानवरों को बेवजह मारते हुए दिखते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को देखेंगे, जो कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है. हालांकि, उसी समय उसको उसके कर्मों का फल मिल जाता है.
— karma instantâneo (@karmanahora) August 11, 2022
वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) किसी गली का है. आप देखेंगे कि गली में एक काले रंग का कुत्ता खड़ा है. ये कुत्ता किसी को परेशान भी नहीं कर रहा है. आप वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स फुटपाथ से गुजर रहा होता है और उसकी नजर इस कुत्ते पर पड़ती है.
जैसी करनी वैसी भरनी..!
शांति से खड़े इस कुत्ते पर शख्स को बेवजह ही गुस्सा आ जाता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स गुस्से में आता है और कुत्ते को मारने का प्रयास करता है, लेकिन कुत्ता बच जाता है और वो शख्स बुरी तरह से जमीन पर गिरता है. वो कहते हैं ना- 'जैसी करनी वैसी भरनी.' इस शख्स को तुरंत सजा मिल गई.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Karma Instantaneo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 11 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.8 मिलियन बार देखा जा चुका है. 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: मालिक ने की डूबने की एक्टिंग, परेशान कुत्ते ने स्विमिंग पूल में लगा दी छलांग, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में निकाली गई 'हर घर तिरंगा' रैली, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)