कड़ाके की ठंड में बाल्टी भर पानी से नहाने की कोशिश कर रहा था युवक, लोग बोले- ये है असली बाहुबली
एक युवक हाथ में बाल्टी लेकर हैंडपंप की ओर जा रहा है. युवक के शरीर पर सिवाय एक टॉवल के और कोई कपड़ा भी नहीं है. जैसे ही वह युवक गुजर रहा है. उसके आसपास खड़े लोग ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इन दिनों सर्दियों का मौसम है और सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग ठंडे पानी से डरते हैं. ऐसे में अगर ठंडे पानी से नहाने की बात कर दी जाए तो. लोग भाग खड़े होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का का कड़ाके की सर्दी में बाल्टी लेकर हैंडपंप पर पानी से नहाने जा रहा है. यह वीडियो देखकर उसके आसपास खड़े लोग भी काफी हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कड़ाके की ठंड में हैंडपंप पर नहाने गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक हाथ में बाल्टी लेकर हैंडपंप की ओर जा रहा है. युवक के शरीर पर सिवाय एक टॉवल के और कोई कपड़ा भी नहीं है. जैसे ही वह युवक गुजर रहा है. उसके आसपास खड़े लोग ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन सभी ने जैकेट पहन रखी हैं. लेकिन बावजूद उसके उन्हें ठंड लग रही है. वहीं वह युवक इतनी भरी ठंड में भी बिना किसी जैकेट, स्वेटर के ठंड में नहाने जा रहा है. उसे देखने के बाद वहां मौजूद खड़े लड़के बाहुबली फिल्म का थीम सॉन्ग गाने लगते हैं. युवक चलते हुए हैं ऐसा लगता है कि जैसे बाहुबली जा रहा हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
अंत में भागना पड़ा
वीडियो देखकर लोगों को लगता है कि वाकई में यह व्यक्ति काफी हौसले वाला है. वरना इतनी ठंड में ठंडा पानी से और वह भी हैंडपंप पर कौन ही नहाने जाएगा. लोगों के मन में इस व्यक्ति के लिए इज्जत बढ़ती ही है कि वैसे ही इसकी सच्चाई सामने आ जाती है. लड़का हैंडपंप चालू करके अपनी बाल्टी में पानी भरता है. पहले वह मुंह में पानी डालकर कुल्ला करता है. इसके बाद जैसे ही वह पानी की कुछ बूंद अपने शरीर पर डालता है. ठंड के मारे वह डर जाता है. बाल्टी उठाकर वह भागने लगता है. सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Video: ना नंबर प्लेट और ना हेलमेट, बाइक पर उल्टी बैठी लड़की ने दिया Flying Kiss, वीडियो वायरल