पानी से टीवी, कम्प्यूटर धोते देख यूजर्स बोले- ऐसे कौन करता है दिवाली की सफाई! Video देखकर लोटपोट हो जाएंगे
Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब, लेकिन मजेदार वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक शख्स को टीवी, कंप्यूटर स्क्रीन को पानी से धोते देखा जा सकता है.
Trending Diwali Ki Safayi Video: त्योहारों का मौसम चल रहा है, ऐसे में हर कोई अपने घर को साफ-सुथरा देखना पसंद करता है. इसके लिए त्योहारों के आने से पहले ही लोग अपने घरों की सफाई करने में जुट जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स को भी सफाई करते देखा गया है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा.
आपने मजाक-मजाक में लोगों को ये कहते हुए सुना होगा- काम ऐसे करो कि दोबारा तुमसे उस काम को करने के लिए कहा ही न जाए. ऐसा ही कुछ शायद वीडियो में दिख रहे शख्स को भी सूझा होगा, इसीलिए उसने घर के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को ही पानी से धो डाला. जी, हां बिलकुल ठीक सुना आपने, नहीं यकीन है तो वीडियो देख लीजिए. वीडियो देखकर आप यही बोलेंगे कि, हे भगवान, ऐसे कौन करता है दिवाली की सफाई..!
वीडियो देखिए:
अभी कुछ देर बाद ये बंदा मेरे वहां से फ्री हो जाऐगा ,
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) October 17, 2022
अगर दिवाली में किसी को साफ सफाई के लिये चाहिये
तो बताईयेगा खुदकी गाड़ी से पत्ते पर छोड़ने आऊंगा ।
😝😝😝 pic.twitter.com/HsIWANUYHI
टीवी कंप्यूटर को धो डाला
ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो ने सभी यूजर्स को हैरान कर दिया है. जिस तरह से वीडियो में दिख रहा शख्स पाइप लेकर टीवी और कंप्यूटर स्क्रीन को धो रहा है, उसे देखकर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा तो सोचिए इसके घरवालों का बाद में क्या हाल हुआ होगा.
वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर गुलजार साहब नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लगभग 84 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो का कैप्शन भी मजेदार दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "अभी कुछ देर बाद ये बंदा मेरे वहां से फ्री हो जाऐगा, अगर दिवाली में किसी को साफ सफाई के लिये चाहिये तो बताएगा, खुदकी गाड़ी से पाते पर छोड़ने आऊंगा." जाहिर सी बात है इस मजेदार वीडियो (Funny Video) ने सोशल मीडिया यूजर को हंसा हंसकर पागल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: