Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन हमें हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं कई बार कुछ लोगों को हैरतअंगेज अंदाज में खतरनाक कामों को करते देखा जाता है. जिसे देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक मगरमच्छ को तालाब के किनारे आराम फरमाते देखा जा रहा है. मगरमच्छ काफी खतरनाक होते हैं जो पल भर में ही अपने शिकार की जान लेकर उन्हें चीर फाड़ कर साबुत ही निगल जाते हैं. कोई इंसान उनके पास भटकने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता है. ऐसे में एक सिरफिरे शख्स को मगरमच्छ के साथ मस्ती करते देखा जा रहा है.
मगरमच्छ से मस्ती कर रहा शख्स
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ की खाल पहने नजर आ रहा है, जो की खुंखार मगरमच्छ के बगल में लेटकर उसे सहलाते देखा जा रहा है. शख्स जिंदा मगरमच्छ को अपने हाथों से मल रहा है. इस दौरान गुस्सा होने पर किसी भी समय मगरमच्छ उस पर हमला कर सकता है.
यूजर्स की अटकी सांसें
वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही हर कोई इस वीडियो को देख दंग रह गया है. जहां कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर शख्श को सिरफिरा बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने मगरमच्छ के साथ मस्ती कर रहे शख्स को खतरों का खिलाड़ी बता रहे हैं. फिलहाल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स की सांसें तक अटक गई हैं.
यह भी पढ़ेंः ईवीएम की असली कीमत क्या होती है, जिस EVM के जरिए आप वोट देते हैं उसे कौन बनाता है