Trending Zomato Agent Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को अपने जोमैटो फूड डिलीवरी एजेंट का स्वागत आरती की थाली के साथ करते देखा जा सकता है. दरअसल दिल्ली की ट्रैफिक के बीच ये डिलीवरी एजेंट एक घंटे लेट आता है जिस पर भी ये शख्स गुस्सा नहीं होता है बल्कि इस बात से खुश होता है कि इतना ट्रैफिक झेलता हुआ ये डिलीवरी एजेंट फाइनली उसका ऑर्डर लेकर आ जाता है.


ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के बाद लोग अक्सर अपने डिलीवरी एजेंट को लगातार ट्रैक करते रहते हैं. कभी-कभी लोग अपने इन एजेंटों को गाड़ी चलाते समय फोन करते रहते हैं या उन्हें देर से आने के लिए डांटते भी हैं.


त्योहारों के सीजन के बीच दिल्ली में हर दूसरे दिन बारिश भी हो रही है, ऐसे में ट्रैफिक जाम की वजह से खाना डिलीवर करने में देरी होना लाजमी है. इस बात को भली-भांति समझते हुए इस आदमी ने अपना ऑर्डर एक घंटा लेट आने पर भी डिलीवरी एजेंट का स्वागत आरती की थाली से करने की सोची.


वीडियो देखिए:







क्या हुआ वीडियो में


वायरल वीडियो में एक आदमी को जोमैटो डिलीवरी एजेंट (Zomato Delivery Agent) के आने का इंतजार करते देखा जा सकता है और जैसे ही डिलीवरी एजेंट उसके दरवाजे पर आता है, वह आदमी गाना गाने लगता है कि, "आइए आपका इंतजार था." ये सुनकर डिलीवरी बॉय मुस्कुराता है और अपना हेलमेट उतार देता है तभी ये आदमी सम्मान देते हुए उसका स्वागत आरती की थाली से करता है.


यूजर्स को आया वीडियो पसंद


इस दिल छू लेने वाले वीडियो को दिल्ली के एक व्यवसायी संजीव त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- दिल्ली के ट्रैफ़िक (Delhi Traffic) के बावजूद आपका ऑर्डर प्राप्त करना, धन्यवाद जोमैटो. इस इंस्टा रील को 4.9 मिलियन से अधिक व्यूज और 430k लाइक्स मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Video: मिठाई न खाने पर दूल्हा-दुल्हन में हुई थप्पड़बाजी, शादी में छिड़ गई जंग, लोग बोले पूरे 36 गुण मिल रहे हैं


हरियाणवी गाने पर देसी बाबू की विदेशी मेम ने लगाए ठुमके, Video ने जीता इंडिया का दिल