इसे कहते हैं प्यार में गिर जाना... बीच सड़क लड़की को गोद में उठाकर भागने लगा शख्स, फिर टूट गए दांत
Viral Video: बीच सड़क मोमेंट बना रहे इस प्रेमी जोड़े के साथ ऐसा क्या हुआ कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. आइए आपको बताते हैं इस प्रेम कहानी के अंत के बारे में.
![इसे कहते हैं प्यार में गिर जाना... बीच सड़क लड़की को गोद में उठाकर भागने लगा शख्स, फिर टूट गए दांत Man who was running with his girlfriend in his lap fell in the middle of the road video goes viral इसे कहते हैं प्यार में गिर जाना... बीच सड़क लड़की को गोद में उठाकर भागने लगा शख्स, फिर टूट गए दांत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/a5119476653b98e1918f53e3d9bbbafb1722239962565855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: महबूब मेरे महबूब मेरे, तू है तो दुनिया कितनी हसीं है. 1967 में आई फिल्म पत्थर के सनम का यह गाना तो आपने सुना ही होगा. इसी गाने को शायद याद करते हुए दो महबूब एक दूसरे में इतना खो गए कि अपने दांत तुड़वा बैठे. हसीं दुनिया एक महबूब ने अपनी महबूबा को कुछ ऐसी दिखाई कि अब वो कभी अपने महबूब से दुनिया घूमने की जिद नहीं करेगी. बीच सड़क मोमेंट बना रहे इस प्रेमी जोड़े के साथ ऐसा क्या हुआ कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. आइए आपको बताते हैं इस प्रेम कहानी के अंत के बारे में.
रूठी हुई महबूबा को मना रहा था महबूब
अब भाई नया नया प्यार है तो इम्तेहान भी तो नए होंगे ही न. बस बीच सड़क महबूबा को अचानक याद आया कि उसे अपने महबूब का इम्तिहान लेना चाहिए और उसने नखरे दिखाने शुरू कर दिए. नखरे दिखाते हुए महबूब ने वो सब किया जो एक सच्चा आशिक करता है. उसने अपनी महबूबा को गले से लगाया, उसे मनाया, उसे चूमा, लेकिन अब लड़की को अपने महबूब से ज्यादा की तमन्ना थी. शायद अपनी महबूबा की इस तमन्ना को भी लाचार आशिक समझ गया था, और जैसे ही उसने लड़की के इरादों को पूरा करना चाहा वैसे ही इस तोता मैना के साथ कांड हो गया.
देखें वीडियो
A Couple Falls while Expressing their love on the middle of the Road
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 27, 2024
pic.twitter.com/ojEp2JK0yV
तुड़वा बैठे दांत
अपने प्रेम को पाने के लिए और उसे मनाने के लिए लड़का अपनी महबूबा को बाहों में भरकर गोद में उठाता है, और उसे लेकर अपने प्यार को परवान देने के लिए दौड़ लगाता है, बीच सड़क पर रोमांस करते हुए जब यह कपल अपने प्यार को गहराई में उतारने जा रहा होता है तभी लड़के के पैर ऐसे डगमगाते हैं कि फिर संभाले नहीं संभलते. एक तो कंधों पर महबूबा के गुस्से का बोझ, दूसरा गोद में पूरी की पूरी महबूबा, आखिर मर्द करे तो क्या करे. महबूब लड़के ने प्यार में गिरने से बेहतर जमीन पर गिरना समझा और गिर पड़े दोनों जमीन पर और तुड़वा बैठे दांत.
अब कभी नहीं रूठेगी लड़की
हर लड़की चाहती है कि उसका महबूब उसके नखरे उठाए और उसे अटेंशन दे. लेकिन यह लड़की आइंदा कभी अपने महबूब से खुद को मनाने की जिद नहीं करेगी. जब जब उसके मन में ये ख्याल आएगा उसे अपने टूटे दांतो को देखकर सब्र करना पड़ेगा. लड़का भी कभी किसी लड़की को गोद में उठाने से पहले 10 बार सोचेगा.
हम गिर जाएंगे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा... मोहब्बत की दुकान ढह गई. एक और यूजर ने लिखा...आशिकी फिल्म इन पर बनी होती तो गाना होता, हम गिर जाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह किस तरह का प्रेम है, शर्म आनी चाहिए इन लोगों को.
यह भी पढ़ें: Video: बस में Wild Card Entry मार रहा था लड़का, फिर जो हुआ उसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)