मां कसम अब नहीं आऊंगा! रिवर राफ्टिंग से पहले होशियारी दिखा रहे शख्स का हुआ बुरा हाल, देखें मजेदार वीडियो
राफ्टिंग बोट में बैठते वक्त उसका जोश एक दम हाई था, लेकिन जैसे ही पानी की लहरों ने उस पर पंजा मारा, उसकी सारी हवा निकल गई और कभी राफ्टिंग ना करने की वो कसमें खाने लगा.
Trending Video: एडवेंचर करने के लोग अलग अलग मौके तलाश करते हैं. कोई बंजी जंपिंग करता है तो कोई पैराग्लाइडिंग करता है. पानी के शौकीन लोग रिवर राफ्टिंग की तरफ भी मुब्तिला होते हैं. कुछ लोग ऐसे मौकों पर अपनी होशियारी दिखाते हैं और बाद में एहसास होने पर पछतावा करते दिखाई देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ वायरल वीडियो में एक शख्स के साथ, जो अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए आया हुआ था.
राफ्टिंग बोट में बैठते वक्त उसका जोश एक दम हाई था, लेकिन जैसे ही पानी की लहरों ने उस पर पंजा मारा, उसकी सारी हवा निकल गई और कभी राफ्टिंग न करने की कसमें खाने लगा. आप भी मजेदार वीडियो देख एक ही बात कहेंगे, भाई क्या हुआ, आ गया स्वाद?
होशियारी दिखा रहा था शख्स
वायरल हो रहा वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा है, जहां रिवर राफ्टिंग करने के लिए दोस्तों का एक ग्रुप पहुंचा था, यहां ग्रुप में से एक शख्स का जोश ज्यादा ही हाई था, उसने राफ्टिंग से पहले दोस्तों को भरोसा दिलाया कि वह डरेंगे नहीं और भगवान का नाम लेकर नदी में राफ्टिंग के इरादे से चल पड़ा. लेकिन राफ्टिंग बोट जैसे जैसे लहरों के बीच पहुंचती गई, वैसे वैसे शख्स और उसके दोस्तों की सांसे फूलती गई, ऐन वक्त पर आकर आखिर लहरों में उनकी बोट पलट ही गई, जिसके बाद शख्स रोता और चीखता नजर आया.
View this post on Instagram
राफ्टिंग के दौरान बना भीगी बिल्ली
जैसे ही लहरों के बीच राफ्टिंग बोट ने पलटी खाई, वैसे ही शख्स भी अपने जोश से पलटी मारकर भीगी बिल्ली बन गया और जोर जोर से बचाओ बचाओ चीखने लगा. शख्स चीखते हुए कह रहा था, एक बार बचा लो, अब कभी नहीं करूंगा राफ्टिंग. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी. हालांकि ग्रुप ने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए हुए थे, राफ्टिंग के दौरान बोट का लहरों में पलट जाना आम होता है, लेकिन बगैर सुरक्षा उपकरणों के यह जानलेवा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को Rishikesh Wala नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्यों भाई आ गया स्वाद? एक और यूजर ने लिखा....होशियार बन रहा था, निकल गया सब. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई तो शेर से भीगी बिल्ली बन गया.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो