(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: दोनों हाथ गंवा देने के बाद भी आत्मसम्मान के साथ जिंदगी जी रहा ये शख्स, आप भी करेंगे सलाम!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस व्यक्ति को देख हर किसी को प्रेरणा मिलेगी. बिना हाथों के ये शख्स ट्रेन में सामान बेचकर जीवन यापन कर रहा है.
Disable Person Selling Goods: अगर किसी इंसान के अंदर हिम्मत, जज्बा और जुनून है तो वो कुछ भी कर सकता है. हर एक की तरह उसकी जिंदगी में भी तमाम मुश्किलें आएंगी, लेकिन वो कभी हार नहीं मानेगा. वो कहते हैं ना, 'जितनी भी रुकावटें रोकने के लिए आगे आएं उन सभी रुकावटों को पार कर के सच्ची लगन के साथ आप कामयाबी पा सकते हैं.' ऐसी ही जिंदगी एक दिव्यांग (Disable Man) व्यक्ति जी रहा है.
दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स दिव्यांग है, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और तमाम चुनौतियों के सामने घुटने नहीं टेके. इस शख्स को उल्टी धारा में तैरना आता है और आज आत्मसम्मान के साथ अपनी जिंदगी जी रहा है.
व्यक्ति में इतनी ताक़त हमेशा होनी चाहिए कि अपने दुख, अपने संघर्षों से अकेले जूझ सके।
— तर्क साहित्य (@tarksahitya) August 2, 2022
~ मन्नू भंडारी pic.twitter.com/jq8AoS4TEw
आत्मसम्मान के साथ जिंदगी जी रहा दिव्यांग
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक शख्स को ट्रेन (Train) के अंदर सामान बेचते हुए देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि इस शख्स के दोनों ही हाथ कटे (Disable Person Viral Video) हुए हैं. अपने दोनों हाथ गंवा देने के बावजूद ये शख्स आज काम कर रहा है और अपना जीवन अपने हिसाब से जी रहा है. इस शख्स को किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता भी नहीं है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @tarksahitya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा गया है- 'व्यक्ति में इतनी ताकत हमेशा होनी चाहिए कि अपने दुख, अपने संघर्षों से अकेले जूझ सके। - मन्नू भंडारी.' महज 20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 46 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Trending: वृंदावन में मजे से कीर्तन करते दिखा Ashneer Grover का हमशक्ल! यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
ये भी पढ़ें- Watch: क्या आपको भी है Bullet Train का इंतज़ार? रेल मंत्री ने शेयर किया कंस्ट्रक्शन का वीडियो