Trending News : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘दे दना दन’ का ‘मैं बारिश कर दूं पैसों की, जो तू हो जाए मेरी’, गाना आपने जरूर सुना होगा. इसमें हीरो हीरोइन से उसकी होने पर पैसों की बारिश करने की बात कहता है, लेकिन कनाडा (Canada) में एक शख्स ने इसके उलट किया. जब उस पर पैसों की बारिश हुई तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को ही छोड़ दिया. इस शख्स ने 35 करोड़ रुपये की लॉटरी (Lottery) लगने के बाद गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया. अब उस महिला ने इन पैसों पर आधा हक जताते हुए उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दोनों साथ में खरीदते थे टिकट
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के ओंटारियो (Ontario) में मौरिस थिबॉल्ट (Maurice Thibeault's) नाम का शख्स कुछ समय पहले तक अपनी गर्लफ्रेंड डेनिस रॉबर्टसन (Denise Robertson) के साथ चैथेम (Chatham) में रहता था. दोनों लॉटरी टिकट भी खरीदते थे. इस दौरान इन्होंने एक-दूसरे से वादा किया था कि वह हर हफ्ते लॉटरी टिकट खरीदेंगे और जब भी किसी का इनाम (Prize) निकलेगा तो वे उसे आधा-आधा बांट लेंगे. इसके बाद दोनों उन रुपयों से एक बड़ा सा घर खरीदेंगे, जहां वह प्यार से पूरी उम्र गुजार सकें.
लॉटरी निकलते ही पलट गया बॉयफ्रेंड
बताया गया है कि कुछ समय पहले मौरिस का 35 करोड़ रुपये का लॉटरी जैकपॉट (Lottery Jackpot) निकल गया. इतना इनाम जीतते ही मौरिस पलट गया और उसने डेनिस को आधा हिस्सा देने से इनकार कर दिया. इससे डेनिस काफी निराश हुई. उसने मौरिस के खिलाफ कानूनी लड़ाई (Legal Action) शुरू कर दी. दरअसल कनाडा के कानून के मुताबिक, दोनों जिस तरह के रिलेशनशिप (Relationship) में थे, उस हिसाब से डेनिस का उन पैसों पर आधा हक बनता है. दोनों 4 साल से साथ रह रहे थे.
डेनिस पर लगाया धोखा देने का आरोप
डेनिस के वकील का कहना है कि दोनों ने रुपये आधा-आधा बांटने का वादा किया था. लॉटरी टिकट खरीदने में कभी डेनिस पैसा देता था तो कभी मौरिस, लेकिन लॉटरी निकलने के बाद मौरिस ने वादा तोड़कर चीटिंग की है. डेनिस ने मौरिस से जैकपॉट निकलने की बात पूछी तो उसने इससे भी इंकार कर दिया. कुछ दिन बाद वह सामान लेकर चला गया. उसने डेनिस को मैसेज किया कि, डेनिस मैं तुमसे ब्रेकअप कर रहा हूं, मुझे ये बताते दुख हो रहा है लेकिन अब मैं कभी वापस नहीं आऊंगा. वहीं दूसरी ओर मौरिस के वकील का कहना है कि, मेरे क्लाइंट ने कुछ गलत नहीं किया है. उसने अपने रुपयों से लॉटरी का यह टिकट खरीदा था, ऐसे में इनाम पर उसी का ही हक है. मौरिस के वकील का कहना है कि डेनिस सिर्फ लॉटरी के आधे हिस्से पर ही नहीं, बल्कि 2.86 करोड़ रुपये अलग से देने की भी मांग कर रही है जो गलत है.