Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
Viral Video: हाल ही में सोशल मिडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को बोरी बनाए जाने वाले जूट से बने एक कुर्ते को पहने देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
![Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन man wore a kurta made of sack Like Urfi Javed in viral video Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/700e9bfe54783225f045ae37a40302461679029229064212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: दुनिया तेजी से विकास की राह पर चल रही है. ऐसे में आए दिन हमें कुछ ना कुछ अनोखा देखने को मिल ही जाता है. वर्तमान समय में फैशन इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. आए दिन ड्रेस डिजाइनर और फैशन डिजाइनरों को अपनी नई ड्रेस को दुनिया के सामने लाते देखा जाता है. जिनमें से कुछ यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं तो कुछ का इस्तेमाल भी होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स दंग हो गए हैं.
हमारे देश में उर्फी जावेद को अक्सर नई-नई हैरतअंगेज डिजाइन के कपड़ों को पहने देखा जाता है. उर्फी जावेद को तारों, टेप और जूट के बोरे से बने कपड़े तक पहने देखा गया है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग नजर आया है. फिलहाल उनके फैशन ट्रेंड और स्टाइल को कुछ जगहों पर अपनाया भी गया है. हाल ही में एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उसे जूट की बोरी से बने कपड़े का कुर्ता पहने देखा गया.
View this post on Instagram
शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर patternss_143 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक शख्स जूट से बने कपड़े का कूर्ता और पायजामा पहने नजर आ रहा है. जिसके बाजू और गले पर नीले रंग से डिजाइन बना हुआ है. जिसे देख कुर्ता काफी आकर्षक लग रहा है. वहीं इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है.
वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर भी हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 57 हजार से ज्यादा लाइक्स और 6.7 मिलियन तकरीबन 67 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'बोरी के पीछे क्या है...', वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'फ्री में देगा तो भी नहीं चाहिए'. एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा 'कुछ भी बना लो इस बोरी का लेकिन ये बोरी 40 रुपये की ही रहेगी.'
यह भी पढ़ेंः मिल गया उर्फी जावेद का मेल वर्जन... पत्तल, टोकरी, पतंग, कार्टून से बने कपड़े पहनता है,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)