(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैनेजमेंट कंसल्टेंट ने बताई अपनी सैलरी, अपने बाल नोचने लगे लोग
Management Consultant Salary Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में दिल्ली के एक मैनेजमेंट कंसलटेंट ने अपनी सैलरी के बारे में जिक्र किया है. सैलरी सुनकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं.
Management Consultant Salary Viral Video: भारत में बहुत युवा ऐसे हैं जो अभी भी बेरोजगार हैं. तो वहीं बहुत से ऐसे कामकाजी लोग हैं जो सालाना 10 लाख रुपये से भी कम की सैलरी पर कई सालों से कम कर रहे हैं. यहां हम बात कर रहे हैं प्राइवेट सेक्टर के बारे में. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैनेजमेंट कंसलटेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जिसमें मैनेजमेंट कंसलटेंट ने अपनी सैलरी के बारे में भी जिक्र किया है. सैलरी सुनकर कई लोगों के तो होश उड़ गए हैं. तो वहीं कई लोगों को युवक की कही गई बात पर यकीन नहीं हो रहा. तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर मजा ले रहे हैं. तो वहीं कुछ अपनी सैलरी कंपेयर करके दुखड़ा रो रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
मैनेजमेंट कंसल्टेंट की सैलरी 1.20 करोड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मैनेजमेंट कंसल्टेंट अपनी सैलरी बता रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे होस्ट पीयूष मोंगा का इंस्टाग्राम पर सैलेरी स्केल के नाम से अकाउंट है.वह यहां लोगों से रैंडम मिलते हैं और उनसे उनकी सैलरी के बारे में जानते हैं. हाल ही में वह दिल्ली के एक मैनेजमेंट कंसलटेंट से मिले. जब पीयूष ने उनसे उनकी सैलरी के बारे में पूछा.
तो जवाब सुनकर लोग अपने बाल नोचने लगे. दिल्ली के इस मैनेजमेंट कंसलटेंट ने अपनी सैलरी 1.20 करोड रुपए बताई. यानी महीने की 10 लाख रुपये. इसके बाद उसने बताया कि उसने पढ़ाई इंडियान बिजनेस स्कूल, हैदराबाद से की है और मैनेजमेंट कंसलटेंसी में 8-9 साल का एक्सपीरियंस है. इसके बाद पीयूष मोंगा इन पैसों को डॉलर में कन्वर्ट करके बताते हैं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो इंस्टाग्राम पर @salaryscale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 3 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इस पोजीशन के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सभी लोग टॉप बिजनेस स्कूल से नहीं होते उनकी पे स्केल इतनी आसानी से नहीं बढ़ती जितनी वीडियो में दिखाई जा रही है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भाई क्या मजे में जिंदगी कटती होगी.'
यह भी पढ़ें: 6 बार डसने के बाद युवक के सपने में फिर आया सांप, कहा- अभी तीन बार और डसूंगा