Office Target Video: हर ऑफिस में वर्किंग कल्चर अलग अलग होता है. किसी को टारगेट पूरा करने का प्रेशर होता है, तो किसी को नहीं. इतना ही नहीं, कर्मचारियों कभी टारगेट पूरा करने के लिए कहा जाता है. ऐसा नहीं करने पर उनकी क्लास भी लगाई जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद रिएक्शन भी दिया है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉस अपने कर्मचारियों को टारगेट पाने के लिए मोटिवेट करता है. इतना ही नहीं, उन्हें टारगेट पूरा करने का तरीका भी बताता है. वीडियो में बॉस अपने कर्मचारियों को टारगेट पूरा करने के लिए शपथ दिलाते नजर आ रहा है. बॉस कहता है कि, 'हम शपथ खाते हैं, मार्च महीने के टारगेट का 110% अचीवमेंट करेंगे ही करेंगे. इसके लिए हम पूरी ताकत झोंक देंगे.'


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम marketingmotivationn नाम के अकाउंट से  शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर मजेदार रिएक्शन दिए हैं.






 


वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये मैनेजर नेटवर्क मार्केटिंग का बंदा लग रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं तो 110% पर ही हंस देता.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'लिखकर देता हूं कोई नहीं कर पाएगा.'


ये भी पढ़ें-


'वो चाहते थे कि...', पिता ने 20 साल तक छिपाकर रखी अपनी करोड़ों की संपत्ति, बेटे को ऐसे चला पता