Video: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने फैन को लगाया गले, फिर की ऐसी हरकत जिसे देख रह जाएंगे दंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपने फैन से मिलते देखे जा रहे हैं.
![Video: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने फैन को लगाया गले, फिर की ऐसी हरकत जिसे देख रह जाएंगे दंग Manchester United star Cristiano Ronaldo hugged a young fan in wholesome viral video Video: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने फैन को लगाया गले, फिर की ऐसी हरकत जिसे देख रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/fddb0c7f4c289e1a2c8686e687c25e37_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cristiano Ronaldo Viral Video: खिलाड़ियों (Players) को दुनियाभर में काफी सम्मान और प्यार मिलते देखा जा रहा है. जहां हमारे देश में क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Lover) की संख्या ज्यादा होने के कारण क्रिकेट खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वैसे ही युरोपियों देशों में फुटबॉल (Football) खिलाड़ियों की धाक अपने फैन्स के दिलों में देखी जाती है.
फुटबॉल जगत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो कापी बड़ा और मशहूर नाम है. जिनसे हर कोई वाकिफ है. इंस्टाग्राम पर वर्तमान में सबसे ज्यादा फैन्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ही हैं. ऐसे में उन्हें अक्सर अपने फैंस से घिरा पाया जाता है. वहीं बात करे उनके नेचर की तो वह अपने फैंस के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं और उनका सम्मान भी करते हैं.
Cristiano Ronaldo hugs a little boy and takes him into the Manchester United team bus to meet the other players.
— The CR7 Timeline. (@TimelineCR7) September 15, 2022
What a man. ❤pic.twitter.com/VHj55g8bXG
सिक्योरिटी तोड़ रोनाल्डो तक पहुंचा फैन
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान से निकलकर अपनी टीम बस में सवार होने जा रहे हैं. इसी दौरान एक बच्चा जो की रोनाल्डो का फैन है, वह सिक्योरिटी को तोड़ दौड़ कर उनके पास पहुंच जाता है. इस दौरान उस बच्चे से दूर हटने के बजाए रोनाल्डो उसके गले लगाते हैं और बाकी टीम मेट्स मिलवाने के लिए उसे अपनी टीम बस के अंदर भी ले जाते हैं.
फिलहाल यह पहला मौका नहीं है जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसा किया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पहले भी अपने फैंस से शांति के साथ मिलते देखा गया है. कई मौकों पर उन्हें मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद अपने फैंस को अपनी टीशर्ट गिफ्ट करते देखा गया है.
फैन को गिफ्ट की जर्सी
सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के साथ ही करोड़ों व्यूज मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने इस फैन को एक जर्सी भी गिफ्ट की जिस पर उन्होंने सिग्नेचर किए थे.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: दिन दहाड़े बंदर ने की चिप्स पर डकैती, कुत्ता बना "Partner in Crime"
Viral Video: पोती ने दिया दादी को सरप्राइज, अपने रिसेप्शन पर पहना उनका वेडिंग गाउन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)