Trending Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखें गए हैं जिनमें कुछ लोग एक साथ दोनों हाथों का प्रयोग करके लिखते हैं जो एक अदबुद्ध प्रतिभा है. इससे भी कहीं अधिक अदबुद्ध प्रतिभा की धनी एक लड़की कर्नाटक के मंगलौर शहर की, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


17 साल की आदि स्वरूपा (Aadi Swaroopa) एक ही समय में अंग्रेजी और कन्नड़ में लिख सकती है और एक साथ दोनों हाथों का उपयोग करते हुए 45 शब्द प्रति मिनट की गति से लिख सकती है जो अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है. वायरल वीडियो में स्वरूपा को अपने कौशल को प्रदर्शित करते हुए देखा जा सकता है. वो अपने दोनों हाथों में चाक रखती है और प्रभावशाली गति से एक ब्लैकबोर्ड पर अपनी इस अभूतपूर्व प्रतिभा का एक नमूना पेश करती हैं.


वीडियो देखें:







देखा आपने कैसे ये लड़की एक साथ दो-दो भाषाओं, अंग्रेजी और कन्नड़ में वाक्य लिखती है.  स्वरूपा ने अपने अविश्वसनीय कौशल के साथ काफी सुर्खियां बटोरी है और हाल ही में उनका एक वीडियो ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद उन्होंने फिर से नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया है.


वायरल हुआ इनका टैलेंट


स्वरूपा के वीडियो को ट्विटर पर अभी तक 355K से अधिक बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लड़की की तुलना 2009 की बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots) के चरित्र डॉ वीरू सहस्त्रबुद्धे या वायरस से की है. इस किरदार को अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने निभाया था जो फिल्म में दोनों हाथों से एक साथ लिख सकते थे.


ये भी पढ़ें:


Watch: Zoo में बंदर ने बेरहमी से खींचा लड़की का बाल, वीडियो में देखिए दिल दहला देने वाली घटना


UP: Lucknow में Pub के बाहर आदमी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज