Mangaluru Cop Video: मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस अफसर ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर दबोचा, देखें वीडियो
Mobile Thief Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई इस पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो बीती 12 जनवरी का है.
![Mangaluru Cop Video: मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस अफसर ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर दबोचा, देखें वीडियो Mangaluru cop chases mobile thief in heavy traffic video went viral on social media looks like movie shoot know in detail Mangalore Police Mangaluru Cop Video: मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस अफसर ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर दबोचा, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/bf911f8ff58b73ab1652537c0c698f05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka News: अक्सर फिल्मों में आपने पुलिस को चोर के पीछे भागकर उन्हें दबोचते हुए देखा होगा, लेकिन एक ऐसा ही मामला कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru) शहर से सामने आया है. कुछ दिनों पहले तीन चोर एक मजदूर का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे, लेकिन तभी मौके पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वरुण अल्वा (Varun Alva) पहुंच गए और उन्होंने कार से उतरकर चोर का पीछा करना शुरू कर दिया. काफी दूर तक भागने के बाद पुलिस अफसर ने चोर को पकड़ लिया. किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बुधवार की बताई जा रही है. शहर के नेहरू ग्राउंड इलाके में तीन चोरों ने एक मजदूर का मोबाइल छीन लिया और भागने लगे. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वरुण वहां गश्त कर रहे थे और जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला वह चोरों का पीछा करने लगे. काफी देर तक चोर भागते रहे और एएसआई उनका पीछा करते रहे. आखिरकार पुलिसकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद एक चोर को दबोच लिया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही यह बात पुलिस अधिकारियों तक पहुंची. उन्होंने पुलिसकर्मी के इस काम की तारीफ की है.
🚨 Viral video of a Mangalore policeman nabbing a mobile phone thief following a dramatic chase in the city.
— Mangalore City (@MangaloreCity) January 13, 2022
On Wednesday, 3 men had snatched a mobile phone near Nehru Maidan. After a relentless chase through narrow lanes & wide roads, the policeman finally caught the criminal👏🏻 pic.twitter.com/Z0PqdCOOWR
मंगलुरु सिटी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पुलिस कमिश्नर ने एएसआई वरुण अल्वा का वीडियो चर्चा में आने के बाद उन्हें 10,000 रुपये का नगद इनाम दिया है और उनके काम की तारीफ की है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक पहले भी चोरी और लूट की वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह पुलिसकर्मी हीरो बन चुका है और तमाम लोग इस बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. अब तक हजारों लोग इस वीडियो को तमाम प्लेटफार्म पर शेयर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Watch: स्कूटी पर हीरोपंती लड़के को पड़ी महंगी, लोग पूछ रहे- सलामत बची है कोई हड्डी पसली?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)