Karnataka News: अक्सर फिल्मों में आपने पुलिस को चोर के पीछे भागकर उन्हें दबोचते हुए देखा होगा, लेकिन एक ऐसा ही मामला कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru) शहर से सामने आया है. कुछ दिनों पहले तीन चोर एक मजदूर का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे, लेकिन तभी मौके पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वरुण अल्वा (Varun Alva) पहुंच गए और उन्होंने कार से उतरकर चोर का पीछा करना शुरू कर दिया. काफी दूर तक भागने के बाद पुलिस अफसर ने चोर को पकड़ लिया. किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.


क्या है पूरा मामला? 


रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बुधवार की बताई जा रही है. शहर के नेहरू ग्राउंड इलाके में तीन चोरों ने एक मजदूर का मोबाइल छीन लिया और भागने लगे. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वरुण वहां गश्त कर रहे थे और जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला वह चोरों का पीछा करने लगे. काफी देर तक चोर भागते रहे और एएसआई उनका पीछा करते रहे. आखिरकार पुलिसकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद एक चोर को दबोच लिया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही यह बात पुलिस अधिकारियों तक पहुंची. उन्होंने पुलिसकर्मी के इस काम की तारीफ की है.






मंगलुरु सिटी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पुलिस कमिश्नर ने एएसआई वरुण अल्वा का वीडियो चर्चा में आने के बाद उन्हें 10,000 रुपये का नगद इनाम दिया है और उनके काम की तारीफ की है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक पहले भी चोरी और लूट की वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह पुलिसकर्मी हीरो बन चुका है और तमाम लोग इस बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. अब तक हजारों लोग इस वीडियो को तमाम प्लेटफार्म पर शेयर कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः Watch: स्कूटी पर हीरोपंती लड़के को पड़ी महंगी, लोग पूछ रहे- सलामत बची है कोई हड्डी पसली?


Watch: गुड टाइम स्पेंड कर रहे कपल को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, प्यार में डूबी महिला ने कर दी ऐसी हालत