Viral Video: शकीरा स्टाइल में गाना गाकर आम बेच रहा शख्स, Waka Waka का रिमिक्स सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी
Mango Seller Viral Video: इस वायरल वीडियो में एक आम वाला शकीरा का 'वाका वाका' गाना गाते हुए आम बेच रहा है. सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 3 मिलियन लोग देख चुके हैं.
![Viral Video: शकीरा स्टाइल में गाना गाकर आम बेच रहा शख्स, Waka Waka का रिमिक्स सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी Mango seller sings Shakira waka waka song in pakistan video viral on social media Viral Video: शकीरा स्टाइल में गाना गाकर आम बेच रहा शख्स, Waka Waka का रिमिक्स सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/647a786d0aa93212cd40f8cb1f4b97661687155061119708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mango Seller Viral Video: बड़ी कंपनियां अलग-अलग तरीके से मार्केटिंग कर अपना सामान बेचती है. अब तो सड़क पर ठेले पर सामान बेचने वाले भी अलग-अलग तरीके अपनाकर अपना सामान बेचने लगे हैं. कभी-कभी सड़कों पर सामान बेचने वाले कुछ अलग अंदाज में सामान बेचने लगते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में एक आम वाला शकीरा के अंदाज में गाना गाकर ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है.
गीत गाते हुए आम वाले का वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक आम वाला शकीरा का 'वाका वाका' गाना गाते हुए आम बेच रहा है. दरअसल इस आम वाले ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शकीरा के वाका वाका गाने पर अपना गाना सेट कर बिल्कुल उसी अंदाज में गा रहा है. यह आम वाला इस अनोखे अंदाज में आम बेचकर मशहूर हो रहा है. लोग लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया 'बंदा अलग लेवल पर खेल रहा है'.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर किया जा रहा पसंद
इससे पहले भी कई बार स्ट्रीट फूड बेचने वाले दुकानदारों का वीडियो वायरल हो चुका है. कुछ दिन पहले कच्चा बादाम और अमरूद वाले का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और जमकर शेयर भी किया. जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है लोग अपनी क्रिएटिविटी में भी संशोधन कर रहे हैं. पांच दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया गया था, जिसे अभी तक 3 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं 3 लाख से ज्यादा लोगों ने अभी तक इस वीडियो का लाइक किया है. आम वाले के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Funny Fight Video: ऐसी लड़ाई शायद ही कभी देखी होगी... एक के बाद खुद ही गिर गए लड़के, कोई किसी को नहीं मार पाया!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)