Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख हमारा दिन बन जाता है. इन दिनों कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में बाढ़ में फंसे एक संगाई हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें रेस्क्यू किए गए संगाई हिरण को देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी का दिल-पसीज गया है.
मणिपुर के मंत्री थोंगम बिस्वजीत सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक संगाई हिरण का रेस्क्यू देखा गया है, जो की एक वन क्षेत्र में बाढ़ से बच गया है. क्लिप में एक थके हुए हिरण को लेटा हुआ देखा जा सकता है. वहीं पर बैठा एक आदमी उसे थपथपा रहा है. हिरण डरकर फिर से भागकर किसी मुश्किल में ना पड़ जाए, इसलिए उसके पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं और गांव वाले इसके बारे में बात कर रहे हैं.
फिलहाल ग्रामीणों की ओर से हिरण की सूचना वन विभाग को देने के बाद, मंत्री थोंगम बिस्वजीत सिंह ने विभाग के अधिकारियों को हिरण को जंगल में छोड़ने का निर्देश दिया है. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री की ओर से शेयर किए गए एक और वीडियो में ग्रामीणों को हिरण को हरे भरे खेत में छोड़ते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि रेस्क्यू किया गया संगाई हिरण लुप्तप्राय बताया जा रहा है, जो अपनी विशिष्ट सींग और बहुत लंबी भौंह के लिए जाना जाता है. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के अनुसार इस हिरण को भौंह-मृग हिरण के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि उनके आगे की ओर उभरे हुए बीम उनकी भौंहों से निकलते दिखाई देते हैं.
Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग