न्यूज चैनलों में लाइव एंकरिंग के दौरान अक्सर एंकर्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के फॉक्स 9 न्यूज़ चैनल में जहां लाइव मौसम की एंकरिंग करते समय तकनीकी खराबी होने की वजह से एंकर को खुद की मल्टीपल इमेज नजर आने लगी, लेकिन एंकर जेनिफर मैकडरमेड ने स्थिति को संभाला और अपनी मल्टीपल इमेज देखकर खुश हो गई साथ ही जोर से हंसने भी लगी.
इस स्थिति में भी उन्होंने अपने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहीं यूजर्स उनके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस बारे में जेनिफर मैकडरमेड ने बताया कि वो लाइव वेदर रिपोर्टिंग कर रही थी, तभी अचानक से उन्हें खुद की ढेर सारी इमेज नजर आने लगी और वो ये देख हंसे बिना रह नहीं पाईं. जानकारी के मुताबिक तकनीकी समस्या कुछ पलों में ठीक हो गई लेकिन जेनिफर को अपनी हंसी रोकने में काफी समय लगा था.
वीडियो हुआ वायरल
जेनिफर मैकडरमेड अमेरिका के फाक्स 9 न्यूज़ चैनल पर वेदर रिपोर्ट पेश कर रही थी तभी स्क्रीन पर हुई गड़बड़ी ने ना सिर्फ चैनल के दर्शकों को एंटरटेन किया बल्कि अब इसका वायरल वीडियो दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है. एंकर की कई इमेज दिखते ही उसका ऑनस्क्रीन हंसना सबको काफी पसंद आ रहा है.
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स उसे देख काफी खुश हुए और अपने रिएक्शन में उन्होंने सभी मौसम की रिपोर्ट इस प्रारूप में दिखाए जाने की मांग की है. साथ ही एंकर की जमकर तारीफ हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः
क्या लैब में बना कोरोना वायरस? दुनिया के 18 बड़े वैज्ञानिकों ने उठायी जांच की मांग
चक्रवात ‘ताउते’ ने मचाई तबाही, केरल-कर्नाटक-गोवा के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ा, कई लोगों की मौत