बनारस के घाट पर वायलिन से बाॅलीवुड गाने की धुन बजा रहा ये शख्स, मंत्रमुग्ध कर देगा Video
Viral Video: मुंबई का एक शख्स, बनारस के एक घाट पर वायलिन पर "तुम तक" बजाता है, जिसके वायरल वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है.
Trending Violin Player: सोशल मीडिया पर वीडियो स्क्रॉल करते समय कभी-कभी ऐसे कंटेंट सामने आ जाते हैं, जो किसी का भी मूड रिफ्रेश करने का दम रखते हैं. अगर आप संगीत प्रेमी हैं तो आपको ये वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है. बनारस के एक घाट पर वायलिन पर फिल्मी धुन बजाते हुए एक आदमी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसे देख-सुन कर आपको भी बहुत सुकून मिलेगा. बनारस घाट पर वायलिन पर बाॅलीवुड गाने की धुन बजाते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मुंबई के एक शख्स का बनारस के एक घाट पर वायलिन पर "तुम तक" बजाते वीडियो ऑनलाइन तेजी से वायरल हो गया है. इस म्यूजिकल क्लिप को यादेश रायकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इंस्टा बायो में उन्होंने खुद को मुंबई का संगीतकार, वायलिन वादक और संगीतकार बताया है. इस दिलचस्प क्लिप में यादनेश को अपने वायलिन के साथ बनारस के एक घाट पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उन्हें फिल्म "रांझणा" का पॉपुलर गाना "तुम तक" की धुन बजाते हुए कैप्चर किया गया है और हमें यकीन हैं कि आप इसे लूप पर कई बार सुनेंगे.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो को मिल रही है तारीफ
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते समय उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "बनारस जाके ये नहीं बजाया तो क्या किया!" ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक करीब 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उन्होंने इस मुंबई के बंदे की जमकर तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ें: हिल स्टेशन में गिरी बर्फ से महिला ने बनाई आइसक्रीम...