(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending: आधे शहर पर शख्स ने चला दिया बुलडोजर, जानें अजब बदले की गजब कहानी
Trending News: कोलोराडो में रहने वाले मार्विन ने अपना बदला लेने के लिए बुलडोजर को मोडाफाई कर तबाही की मशीन में तब्दील कर दिया. दो घंटे में ही 7 मिलियन डॉलर की तबाही मच गई.
Killdozer Trending News: हम सभी ने प्ले स्टेशन पर GTA गेम तो खेला ही होगा. जिसमें एक शख्स राह चलते किसी की भी कार या वाहन को चुराकर पूरे शहर में उत्पात मचाते देखा जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में भी एक शख्स ने GTA को एक्सपीरियंस किया था. इसके बदले में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.
आज हम एक ऐसे शख्स की बात करने जा रहे हैं, जिसने अपना बदला लेने के लिए आधे शहर में तबाही का जलजला ला दिया और बदला पूरा होने पर अपनी जान दे दी. इस शख्स का नाम है मार्विन हेमेयर. ये कोलोराडो में ग्रैनबी के रहने वाले थे. उन्होंने बदला लेने के लिए अपनी सारी संपत्ति बेचकर एक ऐसे बुलडोजर को बनाया था, जिसे रोकना किसी के बस की बात नहीं थी.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार मार्विन हेमेयर के पास एक ऑटोमोबाइल की शॉप थी. उन्होंने 1992 में खरीदा था. इसे बाद में उन्होंने एक प्लांट बनाने के लिए एक कंक्रीट कंपनी को बेचने के लिए तैयार हो गए थे. फिलहाल जमीन का सही दाम नहीं मिलने के कारण उनकी डील में दिक्कतें आ रही थी. जिसके लिए उन्होंने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था.
फिलहाल उसे अदालत से भी निराशा हाथ लगी और कंक्रीट कंपनी को निर्माण की मंजूरी दे दी गई. इसके बाद कंपनी ने मार्विन के उस रास्ते को भी ब्लॉक कर दिया जिसका इस्तेमाल वह अपनी दुकान से घर आने जाने के लिए करता था. इसके बाद वह फिर अदालत गया. जहां उसे फिर निराशा ही हाथ लगी.
बुलडोजर को किया मोडाफाई
इसके बाद बदले की आग में जल रहे मार्विन ने सभी को सबक सिखाने की सोची और अपनी सारी संपत्ति बेचकर कुछ पैसे इकट्ठा किए, जिसके बाद उसने अपने एक बुलडोजर पर काम शुरू कर दिया. मार्विन ने अपने बुलडोजर को ऐसे मोडीफाई किया. जिस पर किसी भी गोली या फिर बम का असर नहीं हो सकता था.
मार्विन ने बख़्तरबंद प्लेटों, कंक्रीट की एक परत और बुलेटप्रूफ प्लास्टिक की कवच लगा कर अपने कोमात्सु डी355ए बुलडोजर को एक किल बुलडोजर में बदल दिया. इसमें मार्विन को तकरीबन डेढ़ साल का समय लग गया. इसके बाद उसने इसमें तीन गन पोर्ट बनाए. जिसमें .50 कैलिबर राइफल, .308 सेमी-ऑटोमैटिक और .22 राइफल को फिट कर दिया.
कैमरे की मदद से किया ऑपरेट
बुलडोजर को पूरी तरह से कवर करने के बाद मार्विन ने कई कैमरे इंस्टॉल किए जिससे की वह बुलडोजर के अंदर से बाहर की चीजों को देख सकें. बुलडोजर के अंदर मार्विन ने दो मॉनिटर लगाए थे. जिससे की वह कैमरे की मदद से बाहर की चीजों को देख सकता था. इसके साथ ही केबिन को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर भी लगाए थे.
कैसे लिया बदला
बदले की आग में जल रहे मार्विन ने 4 जून 2004 को अपने किल बुलडोजर को अपनी वर्कशॉप की दीवार को तोड़ते हुए बाहर निकाला और फिर शहरभर में तबाही का मंजर पैदा कर दिया. मार्विन ने शहर में तकरीबन दो घंटे और सात मिनट तक शहर में तबाही मचाई. इस दौरान पुलिस ने उनके बुलडोजर पर कई राउंड फायर किए, जो पूरी तरह से विफल साबित हुए.
मार्विन ने तबाही के दौरान एक भी जान नहीं ली, उन्होंने कंक्रीट प्लांट, मेयर के घर, टाउन हॉल, एक न्यूज पेपर ऑफिस (जिसने मार्विन के खिलाफ लिखा था) और एक हार्डवेयर स्टोर (जो की मार्विन के नाम था और उसे किसी ने उनसे छीना था) इन सभी पर अपना बुलडोजर चलाया था.
7 मिलियन डॉलर का किया नुकसान
जानकारी के अनुसार मार्विन ने कुल 13 इमारतों को नुकसान पहुंचाया था. मार्विन हेमेयर ने गैंबल्स हार्डवेयर स्टोर को बुलडोज़ करने की कोशिश में एक गलती कर दी और उनका बुलडोजर उसमें फंस गया. इसके बाद उन्होंने बुलडोजर के कॉकपिट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
फिलहाल तबाही के दौरान मार्विन ने किल 7 मिलियन डॉलर की संपत्ति का नुकसान कर दिया था. वहीं उन्होंने सिर्फ उनकी ही संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जो की उनके मामले से संबंधित थे. हालांकि बाद में इसपर साल 2019 में डॉक्यूमेंटरी भी रिलीज की गई जिसे बाद में साल 2020 में 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर भी शेयर किया गया. जिसका नाम Tread रखा गया.
यहां देखें ट्रेलर:
इसे भी पढ़ेंः
Video: ये दोस्ती पड़ेगी भारी... कुत्ते की लटक रही जीभ से खेलता दिखा दूसरा डॉगी
Video: मगरमच्छ पर निगरानी कर रहा था ड्रोन, लंबी छलांग लगाकर पीछे धकेला