Old Rastaurant Bill Trending News: वर्तमान समय में आधुनिक दुनिया जितनी तेजी से बदल रही है, उतनी ही तेजी से संसाधनों की खपत के कारण आए दिन महंगाई आसमान छूते नजर आ रही है. जिससे हर कोई अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा खोते नजर आता है. इस बीच कई बुजुर्ग लोग अपने बीते समय की चीजों को याद करते हैं. जिस दौरान चीजें आज के दौर से काफी सस्ती हुआ करती थी. जिसे जानने के बाद हर कोई दंग नजर आता है.
फिलहाल इन दिनों पुराने दिनों ज्यादा ही याद किया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि सोशल मीडिया पर पूरानी बुलट के बिल से लेकर 60 साल पहले की साइकिल और अनाज की कीमतों के बिल सुर्खियों का विषय बनते रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक अनोखा बिल तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक रेस्टोरेंट का पुराना बिल नजर आ रहा है. जिसमें आज से 52 साल पुराना बताया जा रहा है.
1 रुपए में मसाला डोसा
इस पुराने बिल की खास बात यह है कि इसमें एक मसाला डोसा की कीमत एक रुपए है, इसके साथ ही एक कप कॉफी भी एक रुपए में परोसी नजर आ रही है. बिल में इन दो खाने पीने के सामान पर 6 पैसे सर्विस टैक्स और 10 पैसे सर्विस चार्ज लिया गया है. जिसे देखने के बाद हर यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है. वहीं यूजर्स पुराने दिनों को याद करते हुए सबसे बेहतर और यादगार दिन बता रहे हैं.
यूजर्स ने याद किए पुराने दिन
इस तस्वीर को सोशल मीडिया @indianhistory00 नाम के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. यह बिल मोती महल नाम के किसी रोस्टोरेंट में 28 जून 1971 का है. जिसमें तारीख भी साफ तौर पर नजर आ रही है. फिलहाल यह तस्वीर साल 2017 में पोस्ट की गई थी. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'मैं तो 75 पैसे में 1976-77 में डोसा खाया करता था. अब कितना महंगा हो गया 200 गुना उस पर वो स्वाद भी नहीं आता. मिलावट और महंगाई ने देश को बर्बाद कर दिया.'
यह भी पढ़ेंः Video: युवती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गाया रैप सॉन्ग,