श्रीनिवास रामानुजन् का भक्त ही दे पाएगा सही जवाब! बड़े बड़े सूरमा छोड़ भागे मैदान
अब वक्त है आपके मानसिक कौशल को फिर से परखने का. क्योंकि हम यह फेमस मेंटल क्विज लेकर आए हैं जिसने सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद कई यूजर्स को हैरान कर दिया है.
Smart Quiz: लगातार दिमागी पहेलियों से जुड़े रहना आपकी याददाश्त के लिए फायदेमंद साबित होता है, और आपके ध्यान को बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए जब भी दिमाग को जगाना हो और एक अच्छी मेंटल एक्सरसाइज करनी हो तो आपके लिए गणित से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इसलिए अब वक्त है आपके मानसिक कौशल को फिर से परखने का. क्योंकि हम यह फेमस मेंटल क्विज लेकर आए हैं जिसने सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद कई यूजर्स को हैरान कर दिया है. यह पहेली X पर @Brainy_Bits_Hub ने एक रहस्यमयी सवाल के साथ शेयर की है.
अगर 9+3=3, 15+5=3, 27+3=9 तो 62+2=?
आपको यहां एक तस्वीर में कुछ नंबर्स दिख रहे होंगे जिन्हें जोड़ने पर 3,3 और 9 आ रहा है. इसके बाद आपको 62+2 जोड़ने को कहा गया है और इसका उत्तर आपको अपना दिमाग लगाकर खोजना होगा. यह जितना आसान दिख रहा है उतना है नहीं. यह सवाल कुछ इस तरह से है "यदि 9+3=3, 15+5=3, 27+3=9 तो 62+2=?" अब अगर आप गणित में माहिर हैं तो आपके लिए यह आसान होगा, वरना आपको भी मैदान छोड़कर भागते हुए देखना हमें तो अच्छा नहीं लगेगा.
Can You Solve 🤔❓#Quiz #IQ #puzzle #riddle #math pic.twitter.com/wSjn9CKjaB
— Brainy Bits Hub (@Brainy_Bits_Hub) November 5, 2024
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
सूरमा छोड़ भागे मैदान
आपका काम संख्याओं के बीच संबंध का पता लगाने के बाद "?" का हल निकालना है. हालांकि ये सरल समीकरण प्रतीत हो सकते हैं, लेकिन इस पहेली का उत्तर केवल तभी समझा जा सकता है जब आप समीकरण में उपयोग किए गए ऑपरेशनों का अध्ययन करें. केवल श्री रामानुजन के चाहने वाले और उन्हें अपना गुरु मानने वाले ही अब इस पहेली को हल कर पाएंगे. अगर आप उत्तर ढूंढने में सक्षम हैं, तो आप एक सच्चे गणित चैंपियन हैं जो दिमागी पहेलियों को हल करने में माहिर होते हैं.
यह भी पढ़ें: महिला ने दान कर दिया 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क! खुद का ही दूध डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड