नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री विषय लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इंजीनियरिंग की कुछ स्पेसिफिक कोर्सेज में छात्र बिना इन विषयों की पढ़ाई किए बिना भी एडमिशन ले सकते हैं. इन कोर्सेज में बायोटेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल एंड एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग भी शामिल हैं.


अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के चेयरमैन अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे ने इन बदलावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "इसपर विवाद की गुंजाइश नहीं है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आगे चलकर छात्रों को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर छात्र मैथ्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री लेकर ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करे. उनके पास अब कई विकल्प मौजूद हैं."


AICTE ने स्टूडेंट्स के लिए बनाए नए नियम 


AICTE के नए नियम के अनुसार, स्टूडेंट्स को अब कक्षा 12वीं निम्नलिखित 14 विषयों में से किसी तीन विषय में पास करना होगा. ये 14 विषय हैं- भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, ग्राफिक्स बिजनेस स्टडीज.






सोशल मीडिया पर छाई मीम्स की बहार

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग मिम्स भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जो लोग मैथ्स पढ़ना पसंद करते हैं उनका रिएक्शन देखने लायक होगा." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बिना मैथ्स और फिजिक्स पढ़े इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आसान नहीं है." वहीं, एक और यूजर ने सवाल उठाया, "क्या इससे हमें आगे चलकर अच्छी जॉब मिल जाएगी?"


यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं और जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-


कंधार विमान हाईजैक कांड में यात्रियों की रिहाई के लिए खुद को आतंकियों को सौंपना चाहती थीं ममता बनर्जी: सिन्हा


नंदीग्राम में राकेश टिकैत बोले- अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा, यहीं मंडी खुलेगी