Video: मिल गए भजन गाकर गणित पढ़ाने वाले गुरु जी, उछल-उछलकर पहाड़े सुना रहे बच्चे
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक अध्यापक अपने छात्रों को अनोखे अंदाज में गणित पढ़ाते देखा जा रहा है. उनके अनोखे अंदाज को देख यूजर्स हैरान हो रहे हैं.
Maths Teacher Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कई अनोखे वीडियो (Amazing Video) देखने को मिल रहे हैं. इनमें कुछ बेहतरीन टीचर्स (Teacher) को हैरतअंगेज अंदाज में पढ़ाते देखा जा रहा है. जिनके पढ़ाने का तरीका इतना आसान है कि क्लास में मौजूद बच्चा उसे एंजॉय कर पढ़ते देखा जा रहा है. ऐसे में उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे हैं.
हाल ही में एक टीचर का वीडियो देखने को मिला था. जो की बेहतरीन अंदाज में गाना गाते हुआ हिन्दी के 'स्वर' और 'व्यंजन' सिखा रहे थे. जिन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी सराहा भी था. फिलहाल अब एक और अध्यापक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अध्यापक ने गणित जैसे कठिन विषय को छात्रों के लिए बाएं हाथ का खेल बना दिया है.
हिन्दी के बाद अब मिलिए गणित के गुरुजी से... 👌😅 pic.twitter.com/JWYTbUhadf
— अंकित यादव बोझा (@Ankitydv92) November 7, 2022
भजन गाकर सिखा रहे गणित
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को अंकित यादव बोझा नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में गणित पढ़ा रहे अध्यापक छात्रों को भजन गाने के अंदाज में गणित का पाठ पढ़ा रहे हैं. इस दौरान छात्र आसानी से 8 और 9 का पहाड़ा पढ़ते देखे जा रहे हैं. जिसे देख यूजर्स बड़े ही हैरान और खुश नजर आ रहे हैं.
यूजर्स ने की सराहना
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर 86 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा वीडियो को ट्विटर पर 7 हजार के तकरीबन लाइक्स भी मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए गणित को अनोखे अंदाज में पढ़ा रहे अध्यापक की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इन अध्यापक से मिलने की भी इच्छा जाहिर की है.
यह भी पढ़ेंः पीछे से आ रहे बाघ के साथ ले रहा था सेल्फी, खतरनाक अंदाज में लगाया गले