(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल
Matrimonial Site Scam: अब मैट्रिमोनियल साइट्स पर भी लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है. शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल तैयार की गई, इस तरह हुआ इस स्कैम का खुलासा.
Matrimonial Site Scam: आजकल लोगों को कोई चीज खरीदनी होती है. तो ऑनलाइन खरीदते हैं. खाना मांगना होता है, तो ऑनलाइन मंगा लेते हैं. एसी ठीक करवानी होती है तो ऑनलाइन मैकेनिक को बुला लेते हैं. इस ऑनलाइन के जमाने ने अब सारे ही काम ऑनलाइन कर दिए हैं. पहले जब किसी को शादी करनी होती थी. तो परिवार वाले लड़के-लड़कियां देखने जाते थे. एक शहर से दूसरे शहर, या फिर लड़के लड़कियां खुद किसी के साथ बात करते थे उससे मिलते जुलते थे. तब रिश्ते की बात होती थी.
लेकिन अब इसके लिए भी मैट्रिमोनियल साइट्स आ चुकी है. जहां लोग आराम से ऑनलाइन घर बैठे लोगों की प्रोफाइल देखकर. उनसे इंटरेक्ट करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कोई भी चीज फेक बनाई जा सकती है. मैट्रिमोनियल साइट्स दावा करती है कि उनकी साइट पर जो यूजर्स होते हैं वह ऑथेंटिक होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक शादीशुदा औरत का फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल तैयार की गई. जिसकी पोल खुद महिला ने खोली.
मैट्रिमोनियल साइट पर शादीशुदा महिला की फोटो
बहुत से लोग मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपना जीवन साथी ढूंढते हैं. यहां प्रीमियम के लिए लोगों को चार्ज देना होता है. और इसीलिए लोगों को लगता है कि यहां पर फर्जी लोग कम होते हैं. और मैट्रिमोनियल साइट्स भी इस बात का दावा करती है कि उनके सभी यूजर्स ऑथेंटिक होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. बहुत से मैट्रिमोनियल साइट्स लोगों से ज्यादा चार्ज लेकर उन्हें अच्छी प्रोफाइल देने का लालच देती हैं. इनमें कई बार फ्राॅड भी होता है.
यह भी पढ़ें: अपने नवजात बच्चे की महिला ने ऑनलाइन लगाई कीमत! फेसबुक पर एड देने के बाद गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शादीशुदा महिला बता रही है कि मेट्रोमोनियस साइट भारत मेट्रोमोनी पर उसकी फोटो लगाकर एक फेक प्रोफाइल बनाई गई है. जबकि महिला ने बताया कि उसने जीवन में कभी किसी मैट्रिमोनियल साइट का इस्तेमाल नहीं किया. महिला वीडियो में अपने पति के साथ बैठी है ओर बताया है कि उसकी शादी हो चुकी है. और वह अपने पति से मैट्रिमोनियल साइट पर नहीं मिली थी. महिला भारत मैट्रिमोनी साइट पर अपनी फोटो इस्तेमाल करने को लेकर गुस्सा भी जाहिर कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: '370 रिस्टोर में ही निकल जाएगी इनकी जिंदगानी' J&K विधानसभा की धक्कामुक्की का वीडियो देख भड़के यूजर्स
लोग कर रहे गुस्सा
वायरल हो रहे वीडियो को महिला ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @swatimukund से पोस्ट किया है. इस वीडियो पर अब तक काफी लोगों की प्रतिक्रिया आ चुकी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भारत मैट्रिमोनी को आपकी शादी दोबारा स्पॉन्सर करनी चाहिए ड्रोन फोटोग्राफी, परफ्यूम बार और सारी सुविधाओं के साथ.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह तो बहुत ही शॉकिंग है यकीन ही नहीं हो रहा.' कमेंट किया है ' हे भगवान अब मैट्रिमोनी साइट्स पर भी, सोशल मीडिया साइट पर फ्रॉड होता था, यहां तक कि टिंडर पर भी लेकिन यह तो बहुत बुरा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'आप इन पर करवाई कीजिए.'
यह भी पढ़ें: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने सूझबूझ से बचाई लोगों की जान, देखें वीडियो