Trending MBA Chai Wala Video: एमबीए चाय वाला के नाम से पॉपुलर प्रफुल्ल बिल्लोरे एक जानी-मानी शख्सियत बन गए हैं, जो अपनी इंसिपोरेशनल लाइफ स्टोरी के वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर छा गए थे. साल 2017 में इस एमबीए ड्रॉपआउट ने आईआईएम-अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) के सामने ही अपना एक चाय स्टैंड खोलने का फैसला लिया और उसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ये धीरे-धीरे सफलता की सीढियां चढ़ते गए जब उनका ये स्टार्ट-अप तेजी से कामयाब होने लगा. 


अब 'एमबीए चाय वाला' एक ब्रांड नेम बन चुका है और इसके कई रेस्तरां चेन भी चलते हैं. प्रफुल्ल बिल्लोरे एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वजह जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. बिल्लोरे ने हाल ही में 90 लाख रुपये की मर्सिडीज खरीदी है और अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके शेयर भी किया है.


वीडियो देखिए:


 






केक काटकर किया सेलिब्रेट


बिल्लोरे ने कार खरीदते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके इस बात की जानकारी दी. उन्हें इस वीडियो में अपने परिवार के साथ मर्सिडीज के शोरूम में इसे खरीदते और सेलिब्रेशन के लिए केक भी काटते हुए देख सकते हैं. वीडियो पर एक टेक्स्ट भी लिखा हुआ आता है, जो किसा सक्सेस मंत्र की तरह है, जो ये है, "बिलियनेयर ब्रदर्स..एमबीए चायवाला..विजन को होल्ड करें, प्रोसेस पर भरोसा करें.."


वीडियो पर आए ढेरों कमेंट्स


तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं. क्लिप को ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, "भाई, बहुत बढ़िया, और बधाई." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इस शानदार कार को खरीदने के लिए उन्हें बधाई." इसके अलावा अधिकतर यूजर ने इन्हें बढ़ाई दी है.


ये भी पढ़ें:


बोरी से बने प्लाजो का वीडियो हो रहा वायरल, इसकी कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI