Trending Post: लगभग एक महीने के बाद आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज आखिरी दिन है. फाइनल में दो धुरंधर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका अपनी जगह पक्की कर चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो साउथ अफ्रीका ने बीते 17 सालों से कोई भी आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है, तो वहीं भारत भी आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में ही उठा पाया था.


ऐसे में कई सालों से चोक करती आ रही इन दो टीमों के लिए यह कप जीतना बेहद जरूरी है. सभी दर्शक अपनी अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन भारत के यूट्यूबर और एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे ने भारत की जगह इस फाइनल में साउथ अफ्रीका को सपोर्ट किया है, जिसे लेकर लोग उन्हें सच्चा देशभक्त करार दे रहे हैं. जी हां, आपको भी ये बात अजीब लग रही होगी, लेकिन सच्चाई यही है. आइए आपको बताते हैं, क्या है इसके पीछे की वजह.


एक्स पर शेयर की कई सारी पोस्ट


दरअसल, शनिवार 29 जून को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, इसी बीच एमबीए चाय वाला ने इस मुकाबले के लिए एक्स पर साउथ अफ्रीका के सपोर्ट में पोस्ट डाल कर सभी को खुश कर दिया है. साउथ अफ्रीका को सपोर्ट करने पर भारतीय दर्शकों ने खुशी जताई है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का कहना है कि इतिहास गवाह है कि प्रफुल्ल बिल्लोरे ने जब जब किसी का सपोर्ट किया है उसका बंटाधार ही हुआ है.


ऐसे में साउथ अफ्रीका को प्रफुल्ल का सपोर्ट मिलने का मतलब है कि साउथ अफ्रीका को पनौती लग गई, और इंडिया यह वर्ल्ड कप उठाने के लिए तैयार खड़ी है. कथित तौर पर पनौती कहे जाने वाले प्रफुल्ल ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात को अनकहे अंदाज में स्वीकारा है.


देखें पोस्ट






पोस्ट को @pbillore141 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख 6 हजार से ज्यादा बार पोस्ट को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स पोस्ट पर अपनी प्रतिकरियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई को आखिरकार अपनी ताकत का अंदाजा हो ही गया, आपका बहुत शुक्रिया साउथ अफ्रीका को सपोर्ट करने के लिए.


एक और यूजर ने लिखा...भाई को सलाम है, 140 करोड़ भारतीयों का तुमने दिल खुश कर दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो आपको लोग सिर आंखों पर बैठा लेंगे.


यह भी पढ़ें: Video: चलती ट्रेन पर पानी उछाल रहे थे लड़के, यात्रियों ने चेन खींच रुकवाई ट्रेन, इसके बाद जो हुआ हैरान कर देगा