Video: शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंच गया MBA छात्र, पकड़ा गया तो धोने पड़े बर्तन, वीडियो वायरल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को शादी समारोह के दौरान बर्तन धुलते देखा जा रहा है, बताया जा रहा है कि MBA छात्र बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा था.
![Video: शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंच गया MBA छात्र, पकड़ा गया तो धोने पड़े बर्तन, वीडियो वायरल mba student came to eat food at wedding ceremony in bhopal made to wash dishes Video: शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंच गया MBA छात्र, पकड़ा गया तो धोने पड़े बर्तन, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/7c0e4096ce5c3eeda9873f1cc85952551669950975591212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wedding Viral Video: देश में सर्दी की सुगबुगाहट तेजी हो गई है. ऐसे में शादियों का सीजन लौट आया है. इसके साथ ही वह लोग भी लौट आएं हैं जो शादी समारोह में बिना बुलाए पहुंचकर लजीज खाने का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. फिलहाल देश के ज्यादातर हिस्सों में हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को ऐसा करते देखा जाता है. हाल ही में ऐसा करना एक शख्स पर भारी पड़ गया.
दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को शादी समारोह के दौरान बर्तन धुलते देखा जा रहा है. वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है. जहां शादी समारोह में बिना बुलाए पहुंचे एक MBA के छात्र को बारातियों ने पकड़ लिया और बाद में उससे शादी के बर्तन धुलवाए. फिलहाल एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, तो लोगों ने पकड़कर धुलवाए बर्तन...#TrendingNow pic.twitter.com/nmaUpGa3CA
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 2, 2022
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स को बर्तन धुलते देखा जा रहा है. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मिल रही जानकारी के अनुसार युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है.
सपोर्ट में आए यूजर्स
फिलहाल वीडियो के सामने आने के साथ ही यूजर्स बर्तन धुल रहे शख्स के सपोर्ट में आने के साथ ही उससे बर्तन धुलवा रहे शख्स की आलोचना कर रहे हैं. कुछ ने जहां बिना बुलाए शादी में जाने और खाना खाने को गलत बताया है. वहीं कुछ का कहना है कि शादी के समारोह में खाना ज्यादा ही बनाया जाता है. ऐसे में उसके बर्बाद जाने से अच्छा है कोई उसे खा ही ले. वहीं कुछ का कहना है कि शादी जैसे खुशनुमा माहौल में लोगों को अपना दिल बड़ा रखना चाहिए था.
यह भी पढ़ेंः Video: कतर में दिखा नेमार का हमशक्ल, सेल्फी लेने के लिए फैंस की लगी कतार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)