Trending News in Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो की कमी नहीं है. सोशल मीडिया यूजर्स को प्रैंक वीडियो काफी गुदगुदाते हैं, ऐसे में कंटेंट क्रिएटर सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए अजीबोगरीब हरकत करते देखे जाते हैं. वहीं काफी प्रैंक वीडियो कथित रूप से स्क्रिप्टेड बताए जाते हैं. फिलहाल एक प्रैंक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स को मैकडॉनल्ड्स के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ प्रैंक करने के कारण मार खाते देखा गया है.


सोशल मीडिया पर ज्यादातर प्रैंक वीडियो रियल होने का दावा करते रहते हैं. इस बीच कई बार प्रैंक कर रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो में प्रैंक को शूट करने के दौरान शख्स की पीटाई होते देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट के पास डंडोनाल्ड में फास्ट-फूड रेस्टोरेंट के बाहर इस वीडियो को फिल्माया गया है.



वीडियो में मैकडॉनल्ड्स का सुरक्षा गार्ड उस शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहा है. जिसने प्रैंक करते हुए उस सिक्योरिटी गार्ड पर एक खराब पेपर बैग उसके ऊपर फेंक दिया था, जिसे उसके दोस्त फिल्मा भी रहे थे. फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच भी कर रही है. जिसमें सुरक्षा गार्ड ने आरोप लगाया कि लड़के ने उसके साथ जबरजस्ती शरारत करते हुए एक खराब पेपर बैग उसके ऊपर फेंक दिया था. 


इसे भी पढ़ेंः
Watch: गाड़ी के टायर के नीचे फंस नोट को चुराने के लिए शख्स ने की ऐसी हरकत, हो गई ऐसी हालत कि आज तक है पछतावा


वहीं प्रैंक वीडियो शूट कर रहे शख्स को थप्पड़ मारने के कारण उस शख्स को नौकरी से निकाल दिया गया है. मैकडॉनल्ड्स के प्रवक्ता ने कहा कि वह आदमी एक बाहरी सुरक्षा कंपनी के लिए काम करता है और उसे फास्ट-फूड जायंट के स्टोर पर काम करने से निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक जांच चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि विवाद से पहले प्रैंक वीडियो शूट कर रहा शख्स रेस्तरां टीम के प्रति अपमानजनक व्यवहार कर रहे थे.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: बारात के आने के बाद दुल्हन ने तोड़ी पुरानी परंपरा, घोड़े पर बैठकर की ये हरकत कि हर कोई रह गया सन्न