दुनियाभर में अपनी पहचान स्थापित कर चुके 'MDH' के मालिक धर्मपाल गुलाटी का दिल्ली के एक अस्पताल में गुरुवार सुबह 5:30 बजे निधन हो गया है. वे 98 साल के थे. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें विदाई दी है. हर कोई अपने-अपने तरीके से दुःख व्यक्त कर रहा है. बता दें कि 'एमडीएच वाले चाचा' के नाम से मशहूर धर्मपाल गुलाटी का बीते तीन हफ़्तों से इलाज चल रहा था.


धर्मपाल गुलाटी की मौत के बाद से ही हर कोई उनके बारे में लिख रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक उनके निधन पर शोक जता चुके हैं. ट्विटर यूजर्स भी उनके बारे में लिख रहे हैं. बता दें कि धर्मपाल गुलाटी के चाहने वालों की कमी नहीं है. लोगों के बीच वे काफी चर्चित थे.


लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 


उनकी मौत के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "हम उनको कभी नहीं भूल पाएंगे. चाचा हमेशा याद आएंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "उन्होंने हमें स्वाद से परिचय करवाया है. मैं उन्हें बचपन से देखता आया हूं और उन्हें कभी नहीं भूल पाऊंगा." एक और यूजर ने लिखा, "चाचा आपको कुछ और सालों तक जीना चाहिए था. आप हमेशा याद आएंगे."


धर्मपाल गुलाटी के अबतक के सफर पर एक नज़र


जानकारी के लिए बता दें कि धर्मपाल गुलाटी का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. साल 1923 में जन्मे धर्मपाल गुलाटी के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए. उनके पिता भी मसाले का कारोबार करते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उनका पूरा परिवार भारत आया था. उस समय उन्हें अमृतसर के रिफ्यूजी कैंप में रखा गया था.











यह भी पढ़ें


किसान आंदोलनों के बीच पंजाब के CM अमरिंदर सिंह कल अमित शाह से मुलाकात करेंगे


कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद ब्रिटेन के PM बोले, 'चुनौतियां बाकी, -70 डिग्री सेल्सियस पर करना होगा स्टोर'