सोशल मीडिया पर अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा प्लास्टिक का ड्रम? शादीशुदा मर्दों में डर का माहौल
मामला जितना संगीन है उतना ही मीम मटेरियल भी लोग इससे निकाल कर ला रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ड्रम से जुड़े कुछ वायरल मीम. आइए आपको बताते हैं ड्रम के वायरल होने की वजह.

Viral Plastic Drum: सोशल मीडिया पर हाल ही में प्लास्टिक के ड्रम को लेकर कई सारे मीम वायरल हो रहे हैं. लोग मीम को शेयर करते हुए बता रहे हैं कि शादीशुदा मर्दों में डर का माहौल बना हुआ है तो वहीं कई लोग ड्रम और फ्रिज को एक दूसरे से कंपेयर कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों अचानक ये प्लास्टिक का ड्रम लोगों के बीच चर्चा का विषय कैसे बन गया ये तो आप भी बखूबी जानते होंगे.
मामला जितना संगीन है उतना ही मीम मटेरियल भी लोग इससे निकाल कर ला रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ड्रम से जुड़े कुछ वायरल मीम. आपको हम यह भी बताएंगे कि सौरभ की कातिल मुस्कान ने वो प्लास्टिक का ड्रम कहां से खरीदा था जिसमें उसने अपने पति सौरभ की लाश को सीमेंट के साथ मिक्स करके घोल दिया था.
View this post on Instagram
क्यों वायरल है प्लास्टिक का ड्रम
सोशल मीडिया पर लोग प्लास्टिक के ड्रम और फ्रिज को एक दूसरे के सामने तराजू पर रखे हुए हैं. फ्रिज की तस्वीर दिखाकर लड़कियों को सतर्क किया जा रहा है तो वहीं प्लास्टिक के ड्रम से मर्दों को समझाया जा रहा है. हालांकि फ्रिज और ड्रम दोनों ही हादसों की कहानी बयान करते हैं.
View this post on Instagram
कई मौकों पर सरफिरे आशिकों ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर बॉडी को टुकड़ों में काटा और उसे फ्रिज में रख दिया, तो वहीं हाल ही में मेरठ के हत्याकांड में पत्नी मुस्कान ने पति सौरभ को मारने के बाद उसकी लाश के टुकड़े कर ड्रम में छुपा दिया था.
View this post on Instagram
यह है पीछे की असल वजह
आपको बता दें कि सौरभ कुमार मेरठ के इंद्रानगर के रहने वाले थे और उन्होंने पत्नी मुस्कान से लव मैरिज की थी. जिसके बाद परिवार उनसे नाराज था और वो 6 साल की बेटी पीहू के साथ मेरठ में एक किराए के मकान में रह रहे थे. सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन में पोस्टेड थे और 24 फरवरी को ही भारत लौटे थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये भारत यात्रा अंतिम यात्रा में बदल जाएगी. पत्नी मुस्कान ने पूरी योजना के साथ अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
