Meerut Bulldozer Video: हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में योगी सरकार (Yogi Government) ने अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) के खिलाफ कार्रवाई की. सरकार ने तोड़फोड़ कार्रवाई के आदेश दिए और अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया. बुलडोजर की कार्रवाई के कई वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है. 


सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप प्रशासन को घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए देख सकते हैं. अचानक ही एक महिला बुलडोजर के सामने आ जाती है और बुलडोजर वहीं रुक जाता है. महिला पुलिसकर्मी महिला को बुलडोजर के सामने से हटाती है.






बुलडोजर के सामने आई महिला


दरअसल, मेरठ में बुलडोजर एक्शन पर महिलाओं ने जमकर विरोध किया. विरोध के दम पर महिलाओं ने बुलडोजर को रोक लिया, वो फौलादी मशीन के आगे खड़ी हो गईं, वहीं कई जगह तो कुछ महिलाएं तो बुलडोजर के आगे लेट गईं. काफी देर तक हंगामा चलता रहा, पुलिस समझाती रही मगर बात नहीं बनी. 


प्रशासन ने रोकी कार्रवाई


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हो रही है. महिलाएं किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. बताया गया कि महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने अभी के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया है. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को ट्विटर पर Piyush Rai नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'यूपी के मेरठ में महिलाएं बुलडोजर के सामने खड़ी होकर स्थानीय नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध कर रही हैं.' 4 जुलाई को वीडियो पोस्ट किया गया और अभी तक 1.14 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Funny Video: पिल्ले ने निकाली कुत्ते की हेकड़ी, लोग बोले- साइज़ पर मत जाना


ये भी पढ़ें- Watch: बंद गेट को खोलने के लिए कुत्ते ने लगाया गजब का दिमाग, ऐसे मिली बंदिशों से आज़ादी