Viral Video: मेघालय के सीएम ने शेयर किया दिल जीत लेने वाले वाटरफॉल का वीडियो, देखें अद्भुत नज़ारा
Viral Video: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक अमेजिंग वाटरफॉल का वीडियो शेयर किया है. इसमें दिख रहे वाटरफॉल का नाम फी फी वाटरफॉल बताया जा रहा है.
![Viral Video: मेघालय के सीएम ने शेयर किया दिल जीत लेने वाले वाटरफॉल का वीडियो, देखें अद्भुत नज़ारा Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma shared the video of Phe Phe Waterfall Viral Video: मेघालय के सीएम ने शेयर किया दिल जीत लेने वाले वाटरफॉल का वीडियो, देखें अद्भुत नज़ारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/a94e7e25457e97b11d349375825d46e51670310290580212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PHE PHE Fall Viral Video: हमारे देश में कई खूबसूरत और मनोरम जगह हैं. जिन्हें देखने के लिए अक्सर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. एक ओर जहां मनभावन पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वहीं दूसरी ओर यह स्थान पर्यटन के केंद्र बन रोजगार पैदा करते नजर आते हैं. हाल ही पर्यटन को बढ़ाने के नजरिए से मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक अमेजिंग वाटरफॉल का वीडियो शेयर किया है.
प्राकृतिक नजारे अक्सर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे में हाल ही में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने बेहद खूबसूरत झरने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जयंतिया हिल्स पर बह रहे एक बेहद सुंदर वाटरफॉल को देखा जा रहा है. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स ने ऐसी मनोरम जगह पर घूमने की अपनी इच्छा तक जाहिर की है.
View this post on Instagram
जयंतिया हिल्स पर दिखा फॉल
वीडियो को सीएम कॉनराड संगमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'जयंतिया हिल्स के ऊपर से उड़ते हुए इस अमेजिंग वाटरफॉल का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. कोई अंदाजा है कि यह कौन सा वाटरफॉल है?' फिलहाल वीडियो के सामने आते ही यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए वाटरफॉल का नाम बताते देखे जा रहे हैं.
फॉल के नजारे ने जीता लाखों का दिल
एक यूजर ने कमेंट करते हुए बताया है कि इस वाटरफॉल का नाम 'फी फी फॉल' है. उसके अनुसार वह इस वाटरफॉल पर दो बार जा चुका है, जहां से प्रकृति का नजारा बेहद प्यारा होता है. इसके साथ ही इस कमेंट पर रिएक्शन देते हुए सीएम कॉनराड संगमा ने लिखा 'हां मुझे लगता है कि यह फी-फी फॉल (PHE PHE Fall) है, जिन्होंने सही जवाब दिया उन्हें बधाई.'
यह भी पढ़ेंः Video: कार की सवारी के मजे लेते नजर आया कुत्ता,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)