PHE PHE Fall Viral Video: हमारे देश में कई खूबसूरत और मनोरम जगह हैं. जिन्हें देखने के लिए अक्सर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. एक ओर जहां मनभावन पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वहीं दूसरी ओर यह स्थान पर्यटन के केंद्र बन रोजगार पैदा करते नजर आते हैं. हाल ही पर्यटन को बढ़ाने के नजरिए से मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक अमेजिंग वाटरफॉल का वीडियो शेयर किया है.


प्राकृतिक नजारे अक्सर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे में हाल ही में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने बेहद खूबसूरत झरने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जयंतिया हिल्स पर बह रहे एक बेहद सुंदर वाटरफॉल को देखा जा रहा है. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स ने ऐसी मनोरम जगह पर घूमने की अपनी इच्छा तक जाहिर की है.






जयंतिया हिल्स पर दिखा फॉल


वीडियो को सीएम कॉनराड संगमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'जयंतिया हिल्स के ऊपर से उड़ते हुए इस अमेजिंग वाटरफॉल का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. कोई अंदाजा है कि यह कौन सा वाटरफॉल है?' फिलहाल वीडियो के सामने आते ही यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए वाटरफॉल का नाम बताते देखे जा रहे हैं.


फॉल के नजारे ने जीता लाखों का दिल


एक यूजर ने कमेंट करते हुए बताया है कि इस वाटरफॉल का नाम 'फी फी फॉल' है. उसके अनुसार वह इस वाटरफॉल पर दो बार जा चुका है, जहां से प्रकृति का नजारा बेहद प्यारा होता है. इसके साथ ही इस कमेंट पर रिएक्शन देते हुए सीएम कॉनराड संगमा ने लिखा 'हां मुझे लगता है कि यह फी-फी फॉल (PHE PHE Fall) है, जिन्होंने सही जवाब दिया उन्हें बधाई.'  


यह भी पढ़ेंः Video: कार की सवारी के मजे लेते नजर आया कुत्ता,