Trending News: मेलानिया ट्रम्प ने निलाम की अपनी टोपी, कितनी मिली रकम?
Trending News: संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रम्प ने अपनी एक खास हैट की निलामी की है. जिस पर उन्हें उम्मीद से कम रकम मिली है.
Trending News In Hindi: संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने हाल ही में अपनी कुछ खास चीजों की नीलामी करने की बात कही थी. जिस पर उन्हें उनकी उम्मीद से काफी कम की बोली मिलने पर अब सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो गई है. मेलानिया ट्रम्प ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आते ही उन्होंने सोलाना टोकन के रूप में अपनी खास चीजों के भुगतान के लिए एकमात्र तरीका चुना था. जिस पर उन्हें निराशाजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
मेलानिया ट्रम्प ने जनवरी महीने की शुरुआत में घोषणा करते हुए बताया था कि वह अपनी चौड़े घेरे वाली टोपी की नीलामी करेंगी, जिसे उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने के समय पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह टोपी पहने हुए खुद की एक वाटर कलर पेंटिंग और पेंटिंग का एक नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) को भी निलाम करेंगी. फिलहाल बुधवार रात जब नीलामी समाप्त हुई तो उनकी इन खास चीजों पर केवल पांच बोलियां लगाई गई थी.
ENDS TONIGHT: The "Head of State Collection" exclusive auction #MelaniaNFT pic.twitter.com/pbUCpz5uk6
— MELANIA TRUMP (@MELANIATRUMP) January 25, 2022
बताया जा रहा है कि मेलानिया ट्रम्प ने क्रिप्टोकरेंसी सोलाना टोकन को अपनी खास चीजों के भुगतान के लिए एकमात्र तरीका चुना था. फिलहाल उनकी चीजों पर पर लगी प्रत्येक बोली 1,800 सोलाना टोकन की निर्धारित न्यूनतम बोली तक भी पहुंचने में असफल रही है. मेलानिया ट्रम्प ने नीलामी के लिए अपनी तीनों वस्तुओं के लिए 2 लाख 50 हजार डॉलर की शुरुआती बोली का लक्ष्य रखा था.
डेली मेल के अनुसार बताया जा रहा है कि मेलानिया ट्रम्प द्वारा नीलामी की घोषणा के वक्त सोलाना लगभग 170 डॉलर प्रति टोकन की कीमत पर कारोबार कर रहा था. हालांकि समय के साथ इसमें गिरावट देखी गई और बुधवार को नीलामी बंद खत्म होने के वक्त प्रत्येक सोलाना टोकन की कीमत लगभग $95 पर पहुंच गई. जिसके कारण मेलानिया ट्रम्प की निलाम की जा रही चीजों को लगभग 1 लाख 70 हजार डॉलर में बेचा गया, जो कि पहले से निर्धानित मूल्य से 80 हजार डॉलर कम थी.
Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...