Viral Meme Girl: तस्वीर में दिख रही इस क्यूट सी बच्ची को कौन नहीं जानता. आजकल अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे और शेयर किए जाने वाले पोस्ट्स में 'मीम्स' शामिल हैं. अगर आप मीम्स पढ़ने के शौकीन हैं तो आपने इस बच्ची को जरूर देखा होगा. क्या आपने कभी सोचा है कि मीम्स की दुनिया में धमाल मचाने वाली ये लड़की कौन है और इस समय कहां रह रही है?
अपने क्यूट एक्सप्रेशन से लोगों का दिल पिघलाने वाली इस बच्ची का नाम जिनमीरन है, जिसे घर के लोग प्यार से 'रोही' (Rohee) नाम से बुलाते हैं. ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जिनमीरन जापान या फिर चीन की रहने वाली हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. जिनमीरन साउथ कोरिया की नागरिक हैं और अब उनकी उम्र 7 साल हो चुकी है. चूंकि लोगों को जिनमीरन (Jinmiran) के फेशियल एक्सप्रेशन काफी पसंद आते हैं, इसलिए वो देखते ही देखते मीम्स की दुनिया का एक जरूरी हिस्सा बन गईं. आजकल ज्यादातर मीम्स में वह आसानी से देखने को मिल जाती हैं.
कई देशों में फेमस हैं रोही
भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे देशों में रोही के एक्सप्रेशन्स का इतना क्रेज है कि इनके नाम पर कई फैन पेज बन चुके हैं. सिर्फ रोही नहीं उनकी छोटी बहन रोमी के एक्सप्रेशन्स के भी हजारों मीम्स इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रोही यानी जिनमीरन एक लिटिल मॉडल हैं, जो फूड, कपड़ों और डेकोरेशन से जुड़े सामान का एड करती हैं. जिस सामान का रोही और रोमी विज्ञापन करती हैं, वो प्रोडक्ट मार्केट में तेजी से बिकते हैं.
छोटी बहन के एक्सप्रेशन्स भी पॉपुलर
ऐसा कहा जाता है कि रोही की छोटी बहन रोमी भी आगे चलकर मीम्स की दुनिया में बाढ़ ला देंगी. रोही कई देशों में अपने मीम फेस के चलते वायरल होती रहती हैं. आप सोशल प्लेटफॉर्म पर इनकी तस्वीरों वाले कई मीम्स देख सकते हैं. लोगों को भी रोही के फेशियल एक्सप्रेशन वाले मीम्स काफी पसंद आते हैं. रोही के परिवार में उनकी छोटी बहन रोमी के अलावा, माता-पिता हैं.
ये भी पढ़ें: समंदर में तैर रहे शार्क को पंजों में जकड़ ले गया ये पक्षी, Video देखकर दंग रह गए लोग