Coronavirus: चीन में कोरोना के कोहराम मचाने के साथ ही कई अन्य देशों में कोरोना के नए ​वेरिएंट के फैलने से अब भारत में भी इसका असर देखा जा रहा है. जहां एक ओर सर्दियों की छुट्टियां नजदीक आते ही हर कोई घूमने की प्लानिंग बनाने में लगा हुआ है. वहीं कोरोना की एक बार फिर दस्तक देने से कई लोगों का प्लान बिगाड़ दिया है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर #Covidisnotover ट्रेंड करने लगा है.


देश में कोरोना संक्रमण की दस्तक के साथ ही कई राज्यों में एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य करने के साथ ही बूस्टर डोज पर ध्यान फोकस कर दिया है. दरअसल  चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 कहर मचा रहा है. जिसके कारण अब भारत में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने और जल्द से जल्द लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दिए जाने पर जोर दिया है.






वहीं ट्विटर पर लगातार कोरोना की वापसी को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं. एक ओर जहां कोरोना की वापसी से दुखी नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सामने आ रहे मीम्स और मजेदार जोक्स कई यूजर्स के लिए खुशी की खुराक का काम भी कर रहे हैं. 






बता दें कि कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए देश में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड के अलावा कई राज्यों में प्रशासन सतर्क होने के साथ ही अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने कोरोना की वापसी को देखते हुए एक बार फिर से मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं कई राज्यों में सरकारें जल्द से जल्द लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दिए जाने पर जोर दे रही है.






























यह भी पढ़ें-


Video: मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर करतब दिखा रहा था शख्स