पिछले कुछ महीनों से देश के दो अलग-अलग राज्यों और यूटी में मचा चुनाव का शोर आखिर थमने ही वाला है. इन चुनावों में नेताओं और चेहरों से ज्यादा चर्चा जलेबी की रही. जलेबी ने हरियाणा चुनाव में एंट्री कहां से ली ये कहानी ज्यादा पुरानी नहीं है. जलेबी ने पहला कदम हरियाणा चुनाव में गुहाना से रखा, जहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गाधी को चुनावी रैली के दौरान मातू राम की जलेबियों का पैकेट तोहफे में दिया.
इसके बाद राहुल गांधी ने इन जलेबियों को खाकर इनकी खूब तारीफ की और जलेबी के निर्यात की संभावनाओं को भी खोजने की बात कही. राहुल गांधी मंच से ही मातू राम की जलेबियों की तारीफ करने लगे, और उन्होंने कहा कि अगर इन्हें बड़े कारखानों में बनाया जाए तो इससे रोजगार बढ़ेगा. इसके बाद से ही कांग्रेस की जीत को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर जलेबी ने पेहरा देना शुरू कर दिया था.
8 अक्टूबर के शुरुआती रुझानों को देखकर दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने जलेबी बांटनी शुरू कर दी थी, लेकिन हुआ यूं कि एक दम से वक्त बदल गए, जज्बात बदल गए. बढ़त लेती कांग्रेस अचानक रुझानों में पिछड़ गई और बीजेपी को बहुमत के आसार नजर आने लगे जो कि खबर लिखे जाने तक जारी है. बस इसी मोड़ ने जलेबी की चुनाव परिणामों में भी एंट्री करवा दी. अब जलेबी को लेकर तरह तरह के मीम्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है और लोग जलेबी के साथ साथ चुनाव परिणामों के भी मजे लेते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
इस मीम में जलेबी को लेकर चुनाव परिणामों पर तंज कसा गया है, जहां सुबह तक रुझान कांग्रेस के पक्ष में दिख रहे थे वो धीरे धीरे बीजेपी को बहुमत दिला गए.
एक यूजर ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी ली और मजे लिए.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
इस मीम में भी यूजर्स ने कांग्रेस नेताओं का हल्के फुल्के अंदाज में मजाक उड़ाया और जलेबी से हरियाणा के चुनाव परिणामों को जोड़ा.
एक यूजर ने जलेबी पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि तेरी जलेबी से सीटें तो नहीं बढ़ी लेकिन मेरा शुगर जरूर बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो