प्रेग्नेंसी से पहले सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, पुरुषों को भी छोड़ देनी चाहिए शराब पीने की आदत, जानें वजह
अमेरिकी साइंटिस्ट्स ने दावा किया है कि प्रेग्नेंसी से पहले के कुछ महीनों के दौरान महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी शराब का सेवन करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ता है.
शराब पीने से स्वास्थ्य पर कितने बुरे प्रभाव पड़ते हैं, इनसे तो आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. यह जानने के बावूजद कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, लोग फिर भी इसका सेवन जमकर करते हैं. प्रेग्नेंट महिलाओं को शराब और सिगरेट पीने जैसी हानिकारक आदतों को छोड़ने की सख्त हिदायत डॉक्टर्स द्वारा दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों पर भी यही बात लागू होती है? अगर आपकी फीमेल पार्टनर प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं, तो सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि आपको भी शराब पीने की आदत को पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए.
अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ पुरुष शराब का सेवन करना बंद कर देते हैं. लेकिन कुछ पुरुषों को यह लगता है कि प्रेग्नेंट तो उनकी पार्टनर हो रही हैं, तो हम भला शराब क्यों छोड़ें. हमारे शराब छोड़ने से बच्चे की सेहत पर असर कैसे पड़ सकता है. दरअसल अमेरिकी साइंटिस्ट्स के एक ग्रुप ने बताया है कि प्रेग्नेंसी से पहले के कुछ महीनों के दौरान महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी शराब का सेवन करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे के चेहरे की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है.
दिमाग पर पड़ता है बुरा असर
साइंटिस्ट ने कहा कि पिता के जरूरत से ज्यादा शराब के सेवन के कारण बच्चे का मुंह, आंखें, सिर और जबड़े की ग्रोथ पर प्रभाव पड़ सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बहुत ज्यादा शराब पीने से फीटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (FASD) की समस्या पैदा हो सकती है, जो पेट में पल रहे बच्चे के चेहरे की ग्रोथ को प्रभावित करती है. ये आदत बच्चे के दिमाग पर भी बुरा असर डालती है और इसकी सही तरीके से ग्रोथ नहीं होने देती.
बच्चों में पैदा हो सकती है नशा करने की इच्छा
टेक्सास A&M यूनिवर्सिटी के डेवलपमेंटल फिजियोलॉजिस्ट प्रोफेसर माइकल होल्डिंग का कहना है कि शराब पीने वाले पुरुष के होने वाले अजन्मे बच्चे के चेहरे की बनावट में काफी बदलाव देखा गया. ऐसे बच्चों में माइक्रोसेफली होने का खतरा ज्यादा रहता है. उनके सिर और मस्तिष्क का विकास प्रभावित होता है. ऐसे पिता के बच्चों का वजन भी बहुत कम होता है. यही नहीं, अमेरिका में किए गए एक अन्य शोध में यह भी कहा गया है कि जो पुरुष बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं, उनके बच्चों में भी नशा करने की इच्छा पैदा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: शादी के 15 साल बाद प्रेग्नेंट हुई महिला, ये खबर सुनकर पति को काफी देर तक नहीं हुआ यकीन, देखें VIDEO